Wednesday, February 19, 2025
Homeएमपीजबलपुरः सोमवार दोपहर 12 बजे पश्चिम विधानसभा के 21 चौराहों में एक...

जबलपुरः सोमवार दोपहर 12 बजे पश्चिम विधानसभा के 21 चौराहों में एक साथ होगा शंखनाद

जबलपुर (हि.स.)। अयोध्या में भगवान श्रीराम के नव विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सोमवार, 22 जनवरी को दोपहर 12 बजे पश्चिम विधानसभा के 21 चौराहों में एक साथ शंखनाद किया जाएगा। इस अवसर पर लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह, ब्राह्मणों के साथ शंकराचार्य चौक में उपस्थित रहेंगे। साथ ही अयोध्या में आयोजित प्राण प्रतिष्ठा समारोह का सीधा प्रसारण देखेंगे। यह जानकारी जनसम्पर्क अधिकारी एमएस उइके ने दी।

उन्होंने बताया कि पश्चिम विधानसभा के शंकराचार्य चौक छोटी लाइन फाटक, आनंद कुंज, बीटी तिराहा, एकता चौक, गुलौआ चौक, गौतम जी मढिया, धनवंतरी नगर चौक, पिसनहरी मढिया, शास्त्री नगर चौक, गुप्ता होटल चौराहा, मदर डेयरी चौराहा शक्ति नगर, मदन महल चौक, श्री राम मंदिर चौक, शारदा चौक, कालीमठ मंदिर तिराहा, गोरखपुर गुलाटी चौक, आजाद चौक, गोरखपुर, ग्रेनीडियर चौक, आजाद चौक, रामपुर, बादशाह हलवाई मंदिर, रेत नाका ग्वारीघाट, झंडा चौक, ग्वारीघाट में एक समय पर एक साथ शंखनाद किया जाएगा।

मां नर्मदा तट ग्वारीघाट में 51 हजार दीप प्रज्ज्वलित कर मनाएंगे दीवाली

22 जनवरी को शाम 6 बजे मां नर्मदा तट ग्वारीघाट में 51 हजार दीप प्रज्वलित कर दीवाली मनाई जाएगी कार्यक्रम संयोजक लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने इस पुण्य अवसर पर जबलपुर की जनता से अपील करते हुए हर घर से एक दीप लाने की अपील की है।

Related Articles

Latest News