Saturday, December 28, 2024
Homeएमपीनवागत एमडी एवं सीजीएम का अभिनंदन, MPEBTKS ने की बिजली कर्मियों की...

नवागत एमडी एवं सीजीएम का अभिनंदन, MPEBTKS ने की बिजली कर्मियों की समस्याओं के त्वरित निदान की अपेक्षा

मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर की नवागत एमडी सुश्री रजनी सिंह एवं मुख्य महाप्रबंधक प्रकाश सिंह चौहान का मप्र विद्युत मंडल तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रांतीय एवं क्षेत्रीय पदाधिकारियों ने मुलाकात कर आत्मीय अभिनंदन किया।

इस अवसर पर संघ के प्रांतीय अध्यक्ष शंभूनाथ सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष श्याम लाल यादव, उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार द्विवेदी, सचिव असलम खान, क्षेत्रीय अध्यक्ष राजेश काले एवं कार्यकारिणी सदस्य देवेंद्र बैस, रामकिशोर नगपुरे, मोहन सिंह सिसोदिया, संजय खरात, उमेश शुक्ला, राकेश पाटिल, जाहिद हुसैन अंसारी, भरत देशराज सहित अन्य कार्यकर्ताओं के सानिध्य में आत्मीय अभिनंदन किया गया।

इस अवसर पर प्रांतीय अध्यक्ष ने संगठन की गतिविधियों एवं कार्यप्रणाली से अवगत कराते हुए बताया कि हमारा संगठन गांधीवादी विचारधारा के सिद्धांत पर चलकर प्रदेश का एकमात्र तकनीकी कर्मचारियों का संगठन होने के नाते विद्युत उपभोक्ताओं को बेहतर विद्युत प्रदाय एवं विभागहित को सर्वोपरि रखते हुए श्रमिक समस्याओं का निराकरण चर्चाओं के माध्यम से करने में विश्वास रखता है।

संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार द्विवेदी ने अपेक्षा की है कि संघ के एजेंडे के अनुसार परीक्षण सहायक, संविदा एवं आउटसोर्सिंग कार्मिकों सहित जमीनी स्तर पर कार्यरत तकनीकी एवं सभी वर्गों के कर्मचारियों की संपूर्ण समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जाएगा एवं बिजली कंपनी में लाइन कर्मचारियों की उपलब्धता की समीक्षा कर जल्द ही स्थाई अधिकृत लाइनकर्मियों की तत्काल भर्ती करने की सार्थक पहल की जाएगी। इसके संबंध में, संघ द्वारा जल्द ही प्रबंधन के समक्ष अपने संपूर्ण एजेंडों को पत्र के माध्यम से प्रस्तुत किया जाएगा।

नवागत एमडी महोदया एवं मुख्य महाप्रबंधक द्वय ने संघ पदाधिकारियों को कंपनी की उत्तरोत्तर प्रगति के लिए कटिबद्ध रहने एवं कर्मचारी हित में कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग बनाए रखने की बात करते हुए कर्मचारी समस्याओं के त्वरित निदान हेतु यथोचित कदम उठाने पर जोर दिया।

संबंधित समाचार

ताजा खबर