Friday, December 27, 2024
Homeएमपीसंविधान दिवस: एमपी ट्रांसको में हुआ संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन

संविधान दिवस: एमपी ट्रांसको में हुआ संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन

भारतीय संविधान के अमृत काल वर्ष में मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के मुख्यालय शक्ति भवन में संविधान दिवस पर एक कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें एमपी ट्रांसको के विभाग प्रमुखों सहित सभी वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। कार्मिकों ने संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन किया।

एमपी ट्रांसको के मुख्य अभियंता मानव संसाधन एवं प्रशासन अतुल जोशी ने बताया कि यह कार्यक्रम मध्यप्रदेश में एमपी ट्रांसको के सब-स्टेशनों सहित प्रदेश के विभिन्न कार्यालयों में एक साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन कंपनी के अधीक्षण अभियंता श्री राजेश दीक्षित ने किया।

संबंधित समाचार

ताजा खबर