मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि 25 और 26 अगस्त को आयोजित वैक्सीनेशन महाअभियान-2 से लोगों को जोड़ने के लिए गाँव और वार्ड में घर-घर संपर्क किया जाए। जिन व्यक्तियों ने वैक्सीनेशन नहीं करवाया है उन्हें वैक्सीनेशन केंद्रों तक लाने के लिए आवश्यक प्रयास करना जरूरी है।
उन्होंने कहा कि यह जीवन बचाने का डोज है, हमें हमारी जनता की जिंदगी को सुरक्षित करना है। जिन लोगों में भ्रम है या किसी प्रकार की जिज्ञासा है, तो ऐसे व्यक्तियों को भी आवश्यक समझाइश दी जाए। मंत्री, सांसद, विधायक, क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य, जिला, जनपद, ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि प्रत्येक गाँव और वार्ड में सक्रिय रहें।
सीएम चौहान कोरोना वैक्सीनेशन महाअभियान-2 के लिए आयोजित बैठक को वर्चुअली संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि विश्व स्तर पर सभी विशेषज्ञों और डॉक्टरों का मत है कि कोरोना की तीसरी लहर से बचाव, टीकाकरण और कोरोना अनुकूल व्यवहार के पालन से ही संभव है।
उन्होंने कहा कि जन-भागीदारी मॉडल के परिणामस्वरूप प्रदेश में टीकाकरण के पहले अभियान में सरकार के साथ समाज जुड़ा और हमें बड़ी सफलता मिली। परंतु अभी भी प्रदेश की 38 प्रतिशत पात्र जनसंख्या ने पहला टीका ही नहीं लगवाया है। लगभग 46 लाख लोगों के दूसरा टीका लगवाने का समय आ गया है। यदि उन्होंने दूसरा टीका नहीं लगवाया, तो पहले टीके का प्रभाव भी निष्प्रभावी हो जायेगा।
जिनको टीका नहीं लगा उनकी सूची कलेक्टर के पास हो
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य है कि सितम्बर 2021 के अंत तक प्रदेश के शत-प्रतिशत पात्र व्यक्तियों को टीके की पहली डोज लग जाए तथा दिसम्बर तक टीके की दूसरी डोज भी सभी प्रदेशवासियों को लगे। अत: 25 और 26 अगस्त को आयोजित टीकाकरण महाअभियान-2 को प्रत्येक स्तर पर पूरी गंभीरता से लिया जाए। जिला कलेक्टर प्रत्येक गाँव और वार्ड की सूचियाँ संधारित करें। जिन लोगों को टीका अब तक नहीं लगा है और जिनका दूसरा डोज लंबित है, ऐसे प्रत्येक व्यक्ति के नामों की सूची जिला प्रशासन ग्राम स्तर तक पहुँचाए।
वैक्सीनेशन वाले दिन लोगों को केन्द्र तक लेकर आयें
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि टीकाकरण के लिए वातावरण बनाना, लोगों को प्रेरित करना आवश्यक है। इसके लिए सोशल मीडिया पर अभियान चलाने, घर-घर जाकर संपर्क करने तथा वैक्सीनेशन वाले दिन लोगों को घर से टीकाकरण केन्द्र तक लाने की जिम्मेदारी जिला प्रशासन और क्राइसिस मैनेंजमेंट कमेटियाँ उठाएँ। जैसे वोटिंग के लिए लोगों को पोलिंग बूथ तक लाने का वातावरण रहता है, इसी प्रकार टीकाकरण केंद्र तक सभी पात्र लोगों को लाया जाए।
दिव्यांग और बुजुर्गों के लिए हो विशेष व्यवस्था
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि दिव्यांग और बुजुर्ग लोगों को केंद्र तक लाने के लिए वाहनों की व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि महाअभियान में अच्छा कार्य करने वाले जिलों को पुरस्कृत किया जायेगा। जिलों को बेहतर कार्य करने और अधिक से अधिक टीकाकरण के लिए क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि टीकाकरण केंद्रों पर चाय-पानी आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। टीकाकरण केंद्र पर आब्जर्वेशन के लिए रूकने की दृष्टि से उपयुक्त व्यवस्थाएँ सुनिश्चित हो।