Saturday, December 28, 2024
Homeएमपीउच्च शिक्षा प्राप्त संविदा कर्मचारियों को भी दिया जाए कनिष्ठ अभियंता का...

उच्च शिक्षा प्राप्त संविदा कर्मचारियों को भी दिया जाए कनिष्ठ अभियंता का चालू प्रभार

मध्य प्रदेश संविदा एवं ठेका श्रमिक कर्मचारी संघ ग्वालियर के प्रदेश अध्यक्ष एलके दुबे ने मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के प्रबंध संचालक को पत्र लिखकर मांग की है कि उच्च शिक्षा प्राप्त संविदा कर्मचारियों को भी कनिष्ठ अभियंता का चालू प्रभार दिया जाए।

एलके दुबे ने कहा कि जिस तरह से बिजली कंपनियों में अधिकारियों की कमी को पूरा करने के लिए कंपनी में कार्यरत ऐसे कर्मचारी, जिन्होंने उच्च शिक्षा ग्रहण की है उन्हें एवं परीक्षण सहायक ग्रेट 2 को कनिष्ठ अभियंता का चालू प्रभार दिया जा रहा है।

ठीक उसी तरह से कंपनी में कार्यरत संविदा लाइन परिचारक, जिन्होंने कंपनी से अनुमति प्राप्त कर उच्च शिक्षा पॉलिटेक्निक डिप्लोमा प्राप्त कर लिया है एवं लगभग 10 वर्षों से कंपनी में सेवा प्रदान कर रहे हैं उन कर्मचारियों को भी कनिष्ठ अभियंता का चालू प्रभार  दिया जाए।

संबंधित समाचार

ताजा खबर