Friday, December 27, 2024
Homeएमपीबिजली कंपनी में कार्यरत संविदा कर्मियों को भी मिले उच्च शिक्षा प्राप्त...

बिजली कंपनी में कार्यरत संविदा कर्मियों को भी मिले उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अधिकार, दूर की जाए विसंगति

वर्तमान में ऊर्जा विभाग के अधीन मध्यप्रदेश की बिजली कंपनियां मानव संसाधन नियमों की असमानताओं से जूझ रही हैं जिसके कारण प्रत्येक कंपनी में एक ही वर्ग में अलग-अलग नियमावलियां प्रकाश में आती रहती हैं, जिनका अब तक कोई निराकरण नहीं हो पाया है, इससे अनेक विसंगतियां पैदा हो रही हैं।

इसी कड़ी में मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड इंदौर के संविदा कर्मचारियों को उच्च शिक्षा एवं पॉलिटेक्निक डिप्लोमा प्राप्त करने हेतु अनुमति ही नहीं प्राप्त हो पा रही है, जिसके कारण कंपनी कार्य क्षेत्र में हजारों संविदा कर्मचारी शिक्षा के अधिकार से वंचित हो रहे हैं, जबकि हाल ही में ऊर्जा विभाग की ही मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र कंपनी जबलपुर द्वारा कार्य क्षेत्र में कार्यरत समस्त संविदा आवेदकों को उच्च शिक्षा अथवा पॉलिटेक्निक डिप्लोमा प्राप्त करने के लिए आवश्यक विभागीय शर्तों के अनुसार अनुमति प्रदान कर दी है।

इस संबंध में मध्यप्रदेश विद्युत मंडल तकनीकी कर्मचारी संघ के उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार द्विवेदी सहित सैकड़ो संविदा कर्मचारियों ने पश्चिम क्षेत्र कंपनी प्रबंधन से मांग की है कि हाल ही में जारी पूर्व क्षेत्र कंपनी की भांति उच्च शिक्षा अथवा पॉलिटेक्निक डिप्लोमा प्राप्त करने हेतु, कंपनी के विभिन्न कार्यालयों में नियमानुसार विभागीय आवेदन करने वाले सभी संविदा कर्मचारियों को तत्काल विभागीय शर्तों के अधीन अनुमति प्रदान की जावे।

संबंधित समाचार

ताजा खबर