बिजली कंपनी के संविदा कर्मचारियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने की अनुमति दिलाये जाने के लिए विद्युत अजाक्स फेडरेशन के भिंड जिला अध्यक्ष धीर सिंह कनेरिया ने प्रदेश के ऊर्जा मंत्री तथा मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक को पत्र लिखा है।
धीर सिंह कनेरिया ने पत्र में लिखा कि मप्र मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी में संविदा कर्मचारियों को उच्च शिक्षा, पॉलिटेक्निक डिप्लोमा आदि प्राप्त करने हेतु कोई नियम न होने के कारण उनको अधिकारियों द्वारा अनुमति नहीं दी जाती है। जबकि अन्य सभी कंपनियों में संविदा कर्मचारियों को अनुमति दी जा रही है, लेकिन मध्य क्षेत्र कंपनी में अनुमति न दिए जाने के कारण संविदा कर्मचारी उच्च शिक्षा से वंचित हो रहे हैं। उन्होंने मांग की है कि संविदा कर्मचारियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए अनुमति दी जाए।