एमपी में 1 मार्च से सरकारी अस्पताल में मुफ्त लगेगा कोरोना का टीका, जबलपुर के 4 प्राइवेट हॉस्पिटल में भी होगा टीकाकरण

मध्य प्रदेश कोविड टीकाकरण अभियान का द्वितीय चरण 1 मार्च से आरंभ होगा। अभियान के द्वितीय चरण में कोविड-19 टीकाकरण हेतु जबलपुर जिले के 60 वर्ष से अधिक के आयुवर्ग के वृद्धजन एवं 45 वर्ष से 59 वर्ष आयुवर्ग के को-मॉर्बिड हितग्राही पात्र होंगे। उक्त हितग्राहियों के कोविड-19 टीकाकरण हेतु शासन द्वारा व्यवस्थाएं की गई है।

पात्र हितग्राही CO-WIN 2.0 पोर्टल एवं आरोग्य सेतु के माध्यम से टीकाकरण हेतु पात्र हितग्राही स्वयं अग्रिम पंजीयन करा सकते है। सत्र स्थल पर पंजीयन ऐसे हितग्राही जो अग्रिम पंजीयन करने में करने में सक्षम नहीं हैं, वे हितग्राही रात्र स्थल पर पहुचकर ऑन साईट रजिस्ट्रेशन भी करवाकर टीकाकरण करा सकते है।

जबलपुर में सेठ गोविंददास जिला चिकित्सालय (विक्टोरिया हॉस्पिटल), रानी दुर्गावती चिकित्सालय (एल्गिन हॉस्पिटल), सिविल अस्पताल रांझी में नि:शुल्क टीकाकरण किया जायेगा। इसके अलावा निजी चिकित्सालय में शासन द्वारा निर्धारित न्यूनतम राशि 250 रुपये देकर टीका लगवाया जा सकेगा।

जबलपुर में जबलपुर हास्पिटल, जामदार हास्पिटल, सिटी हॉस्पिटल, मैट्रो हास्पिटल में टीकाकरण करवाया जा सकेगा। टीकाकरण 1 मार्च से प्रातः 10 बजे से आरंभ होगा। वहीं प्रथम चरण में छूटे हैल्थ केयर वर्कर एवं फंटलाईन वर्कर का टीकाकरण सत्र स्थल पर पंजीयन उपरांत किया जा सकता है।

वृद्धजन हेतु कोविड टीकाकरण अभियान के द्वितीय चरण के शुभारंभ के अवसर पर कलेक्टर जबलपुर कर्मवीर शर्मा एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनीष कुमार मिश्र ने जिले के वयोवृद्ध नागरिकों को उक्त चिन्हित टीकाकरण केन्द्र में उपस्थित होकर कोविड टीकाकरण करवाने अपील की गई है।