मध्य प्रदेश विद्युत मंडल तकनीकी कर्मचारी संघ की प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन जबलपुर के एमपीईबी परिसर में किया गया। इस बैठक में प्रदेश की तीनों विद्युत वितरण कंपनियों, पावर जनरेशन कंपनी एवं पावर ट्रांसमिशन कंपनी के पदाधिकारियों ने भाग लिया।
बैठक में संघ के पदाधिकारियों के द्वारा 6 मांगों 1- बिना शर्त अनुकंपा नियुक्ति, 2- आउटसोर्स कर्मियों का सभी कंपनियों में संविलियन कर ठेकेदारी प्रथा समाप्त करने, 3- संविदा कर्मचारियों का नियमितीकरण करने, कंपनी टू कंपनी स्थानांतरण नीति बनाने, 4- विद्युत कंपनियों के नियमित कर्मी, संविदा कर्मी, आउटसोर्स कर्मी, मीटर रीडर सहित सभी वर्गों के कार्मिकों को 50 लाख रुपये का बीमा एवं कैशलेस उपचार की सुविधा देने, 5- फ्रिंज बेनिफिट दिए जाने, 6- पेंशन फंड का निर्माण किए जाने आदि मांगों पर आंदोलन की रणनीति बनाई गई है।
बैठक में तमिलनाडु मे हेलीकॉप्टर क्रैश में शहीद हुए सीडीएस बिपिन रावत, उनकी पत्नी तथा सभी सैन्य कर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस बैठक में संघ के संरक्षक रामसमुझ यादव, शंभू नाथ सिंह, हरेंद्र श्रीवास्तव, रमेश रजक, केएन लोखंडे, एसके शाक्य, बीपी सिंह, जेके कोस्टा, अजय कश्यप, मोहन दुबे, अरुण मालवीय, राजकुमार सैनी, लखन सिंह, रतिपाल यादव, दिनेश, विपत लाल विश्वकर्मा, रामकेवल यादव, सुरेंद्र मिश्रा, आजाद सकवार, वीरेंद्र रोहिताश, उत्तम पटेल, तरुण चौकसे, राजेश काले, संतोष शर्मा, देवेंद्र बेस्ट, सीबी विश्वकर्मा, सुनील ठाकुर, शेख अमीर, जगदीश मेहरा, मुकेश पटेल, पुरुषोत्तम पटेल, इंद्रपाल आदि उपस्थित रहे।