Saturday, December 28, 2024
Homeएमपीदीपावली स्नेह मिलन: बिजली कंपनी की रंगोली प्रतियोगिता में अंकिता तिवारी एवं...

दीपावली स्नेह मिलन: बिजली कंपनी की रंगोली प्रतियोगिता में अंकिता तिवारी एवं सूरज झारिया रहे प्रथम

मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी में दीपावली की पूर्व संध्या पर दीपावली स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महिला विद्युत मंडल की अध्यक्षा डॉ. अंजना तिवारी एवं विशिष्ट अतिथि श्रीमति मंदिरा देवाशीष चक्रवर्ती एवं श्रीमति वंदना संदीप गायकवाड थी।

एमपी ट्रांसको के योजना एवं रूपांकन संकाय के मुख्य अभियंता देवाशीष चक्रवर्ती के संयोजन में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अभियंता कार्यालय में आर्कषक साज-सज्जा की गई। मुख्य अतिथि डॉ. अंजना तिवारी द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर कार्मिकों के लिये रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें आउटसोर्स महिला एवं पुरूष कर्मियों सहित 16 प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।

प्रतियोगिता में अंकिता तिवारी और सूरज झारिया प्रथम, इंद्रशिवा सिंह द्वितीय एवं निक्की कोष्टा एवं सौरभ प्रजापति तृतीय स्थान पर रहे। इस अनूठे समारोह को सफल बनाने में कार्यपालन अभियंता श्रीमति क्षमा शुक्ला एवं श्रीमति श्रद्धा तिवारी का योगदान रहा।

संबंधित समाचार

ताजा खबर