मध्य प्रदेश विद्युत मंडल तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रतिनिधि मंडल के साथ आज बुधवार 19 जनवरी को मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन के सीजीएम (मानव संसाधन एवं प्रशासन) एसके गायकवाड, अधीक्षण अभियंता अरुण बुधौलिया, वेलफेयर अधिकारी आरके दीक्षित के साथ शक्ति भवन कान्फ्रेंस हाल में बैठक आयोजित की गई।
बैठक में संघ के पदाधिकारियों ने नियमित एवं संविदा कर्मचारियों के साथ दुर्घटना होने पर तत्काल उपचार के लिए कैशलेस हेल्थ इंश्योरेंस कार्ड की सुविधा दिए जाने की मांग की गई। साथ ही कर्मी की मृत्यु होने की स्थिति में पर 20 लाख का बीमा प्रदान किये जाने की भी मांग रखी गई। इसके अलावा बैठक में कर्मचारियों की लंबित मांगों पर विस्तार से चर्चा कर सुझाव दिए गए।
इस अवसर पर संघ के प्रांतीय महासचिव हरेंद्र श्रीवास्तव, अजय कश्यप, लखन सिंह राजपूत आदि उपस्थित रहे। बैठक में ट्रांसमिशन कंपनी के अधिकारियों के द्वारा संघ पदाधिकारियों को आश्वासन दिया गया कि संघ पदाधिकारियों द्वारा दिए गए सुझावों को शीघ्र ही प्रबंधन के समक्ष रखा जाएगा।