Thursday, January 23, 2025
Homeएमपीउप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने चिकित्सकों के आवासीय भवनों का किया भूमि-पूजन

उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने चिकित्सकों के आवासीय भवनों का किया भूमि-पूजन

भोपाल (हि.स.)। उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि रीवा में चिकित्सा सुविधाओं को सशक्त करने के कार्य प्राथमिकता से किये जा रहे हैं। अस्पताल भवन निर्माण के साथ-साथ ओपीडी तथा चिकित्सकीय उपकरणों की उपलब्धता के लिए संसाधन उपलब्ध कराये गये हैं। चिकित्सकों के लिए सर्व सुविधायुक्त अत्याधुनिक आवासीय परिसर का निर्माण कराया जा रहा है। इससे अच्छे वातावरण में रहने से उनकी कार्यक्षमता में भी बढ़े।

उप मुख्यमंत्री शुक्ल मंगलवार को शासन की पुनर्घनत्वीकरण योजना के अंतर्गत श्यामशाह चिकित्सा महाविद्यालय परिसर रीवा में 64 आवासीय भवनों का भूमिपूजन करने के बाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा मरीजों का इलाज पूरे मनोयोग से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि रीवा को मेडिकल हब बनाने के लिए चिकित्सा क्षेत्र में सभी सुविधाओं की पूर्ति कराई जा रही है।

उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने कहा कि रीवा महानगर बनने की ओर अग्रसर है। मऊगंज, हनुमना एवं रीवा में 6 हजार करोड़ रुपए से कृषि क्षेत्र में सिंचाई सुविधाओं की वृद्धि के लिए कार्य स्वीकृत किए गए हैं, जिससे आने वाले समय में जिले में 9 लाख एकड़ क्षेत्र में सिंचाई सुविधाएं मिलने लगेंगी। कार्यक्रम में सांसद जनार्दन मिश्र, जिला पंचायत अध्यक्ष नीता कोल, नगर निगम अध्यक्ष व्यंकटेश पाण्डेय, कमिश्नर रीवा संभाग गोपालचन्द्र डाड, डीन मेडिकल कालेज डॉ मनोज इंदुलकर उपस्थित रहे।

उप मुख्यमंत्री ने 11.59 करोड़ की लागत के पुल एवं पहुंच मार्ग का किया भूमिपूजन

उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने मंगलवार को रीवा में रौसर चौराहे से कुठुलिया मार्ग में बीहर नदी पर पहुंच मार्ग सहित 11 करोड़ 59 लाख रुपये लागत के पुल निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पुल के बन जाने से रौसर एवं निपनिया क्षेत्र की आर्थिक व सामाजिक तरक्की होगी तथा आसपास के गांवों की 28 हजार से अधिक जनसंख्या को सहज आवागमन की सुविधा मिलने लगेगी। पुल से आसपास के गांवों का संभागीय मुख्यालय सहित रीवा-शहडोल मुख्य मार्ग से सीधा संपर्क हो जाएगा।

संबंधित समाचार

ताजा खबर