Thursday, January 2, 2025
Homeएमपीवंचित वर्ग का विकास मप्र सरकार की प्राथमिकता: ऊर्जा मंत्री तोमर

वंचित वर्ग का विकास मप्र सरकार की प्राथमिकता: ऊर्जा मंत्री तोमर

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि भारत का इतिहास रहा है, जब भी देश को जरूरत हुई है, कोई न कोई संत, ऋषि, महान विभूति भारत में जन्म लेते हैं। संत रविदास जी उस भक्ति आंदोलन के महान संत थे, जिन्होंने कमजोर और विभाजित हो चुके भारत को नई ऊर्जा दी।

संत रविदास जी ने समाज को आजादी का महत्व भी बताया और सामाजिक विभाजन को पाटने का काम किया। साथ ही ऊंच नीच, छुआछूत, भेदभाव इस सबके खिलाफ आवाज उठाई। ऊर्जा मंत्री शनिवार को ग्वालियर में संत शिरोमणि रविदास जयंती के अवसर पर संत रविदास नगर लक्ष्मण तलैया पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे।

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि संत रविदास जी को मत, मजहब, पंथ, विचारधारा की सीमा में नहीं बांधा जा सकता। संत रविदास जी सबके हैं। उन्होंने कहा कि समानता वंचित समाज को प्राथमिकता देने से आती है। इसलिए जो लोग, वर्ग विकास की मुख्यधारा से जितना ज्यादा दूर रह गए, हमारी सरकार में उन्हें ही केन्द्र में रखकर काम किया है। पहले जिस गरीब को सबसे आखिरी समझा जाता था, सबसे छोटा कहा जाता था, आज सबसे बड़ी योजनाएं उसी के लिए बनी हैं। इससे पहले ऊर्जा मंत्री ने संत रविदास की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की।

संबंधित समाचार

ताजा खबर