Thursday, December 26, 2024
Homeएमपीतानाशाह बिजली अधिकारी ने मीटिंग में की लाईनमैनों के परिवार पर अभद्र...

तानाशाह बिजली अधिकारी ने मीटिंग में की लाईनमैनों के परिवार पर अभद्र टिप्पणी

अभी कुछ दिनों पूर्व एक सामंती सोच वाले बिजली अधिकारी ने लाईनमैनों को दो घंटे तक जमीन पर बिठाकर अपमानित करते हुए मीटिंग ली थी, वहीं अब बिजली कंपनी के एक तानाशाह बिजली अधिकारी ने मैराथन मीटिंग में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को तो उलूल-जुलूल कहा ही, साथ ही लाईनमैनों के परिवार के ऊपर भी अभद्र टिप्पणी कर दी, जिसके बाद मैदानी तकनीकी स्टाफ में बहुत आक्रोश है।

मध्यप्रदेश विद्युत मंडल तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रांतीय महासचिव हरेंद्र श्रीवास्तव ने आरोप लगाते हुए बताया कि पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के जबलपुर रीजन के मुख्य अभियंता के द्वारा आज सोमवार को सुबह 8:30 बजे से 11 बजे तक राजस्व वसूली को लेकर सात जिलों के अधीक्षण अभियंता से लेकर लाइन कर्मचारी तक की मीटिंग की गई।

जिसमें मुख्य अभियंता ने बताया कि महीने के प्रथम सप्ताह में राजस्व वसूली न आने की वजह से आप सभी फेल हो गए हैं। इस बात को लेकर उन्होंने लाईनमैनों के परिवार के ऊपर भी अभद्र टिप्पणी की, जो कि अनुचित है। हरेंद्र श्रीवास्तव ने पूर्व क्षेत्र कंपनी प्रबंधन का ध्यानाकर्षण करते हुए कहा कि मुख्य अभियंता के द्वारा ढाई से तीन घंटे मीटिंग लेकर 7 जिलों में कंपनी के लाखों रुपये के राजस्व का नुकसान किया गया। अगर ये तीन घंटे राजस्व वसूली में लगाए जाते तो लाखों का फायदा हो सकता था।

उन्होंने कहा कि जब से मुख्य अभियंता के द्वारा जबलपुर रीजन का कार्यभार संभाला गया है, तभी से लाइन कर्मचारियों को प्रताड़ित किया जा रहा है। जिसकी वजह से लाइन कर्मचारी मानसिक तनाव में रहते हैं, इस कारण जबलपुर रीजन में अनेक दुर्घटनाएं भी घट रही हैं। राजस्व वसूली का वास्तविक आंकड़ा महीने के आखरी में पता चलता है कि कितनी राजस्व वसूली आई है, किंतु महीने के प्रथम सप्ताह में राजस्व वसूली कैसे आएगी। मीटर की रीडिंग लेकर उपभोक्ताओं के पास बिल भेजेंगे, इसके बाद ही तो वसूली करेंगे।

हरेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि जबलपुर रीजन की बात करें तो आप ही बताएं कि लाईनमैनों के पास उपभोक्ताओं की बिजली सुधार करने के लिए संसाधनों की अत्यधिक कमी है, एक कर्मचारी 25 गांव की विद्युत व्यवस्था को संभाले हुए है और तो और उसके पास पर्याप्त सुरक्षा उपकरण भी नहीं होते हैं। कठिन परिस्थितियों में कार्य कर रहे लाईनमैनों को मुख्य अभियंता के द्वारा लगातार मानसिक प्रताड़ित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हर दिन अधिकारियों के द्वारा मीटिंग लेकर कौन सी पढ़ाई करवाई जा रही है, समझ से परे है।

संघ के शशि उपाध्याय, मोहन दुबे, अजय कश्यप, लखन सिंह राजपूत, अमीन अंसारी, इंद्रपाल सिंह, संदीप यादव, पवन यादव, पीएन मिश्रा आदि ने पूर्व क्षेत्र कंपनी प्रबंधन से मांग की है कि करंट का कार्य करने वाले लाइन कर्मचारी को राजस्व वसूली को लेकर प्रताड़ित न किया जावे एवं हर दिन मीटिंग न ली जावे, नहीं तो संघ विवश होकर आंदोलनात्मक कार्यवाही करने के लिए बाध्य होगा।

संबंधित समाचार

ताजा खबर