Friday, December 13, 2024
Homeएमपीनिदेशक ने की आरडीएसएस प्रोजेक्‍ट की समीक्षा, विद्युतीय निर्माण कार्यों को समय...

निदेशक ने की आरडीएसएस प्रोजेक्‍ट की समीक्षा, विद्युतीय निर्माण कार्यों को समय सीमा में पूरा करने के निर्देश

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के निदेशक (तकनीकी) दीप्तापाल सिंह यादव द्वारा रायसेन वृत्‍त अंतर्गत रिवेम्प्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम (आरडीएसएस) के तहत निमार्णाधीन कार्यों का निरीक्षण किया और आवश्‍यक निर्देश देने के साथ ही रायसेन जिले में विद्युत आपूर्ति की समीक्षा की।

इस दौरान उन्‍होंने योजनान्‍तर्गत चल रहे निर्माण कार्यों को तेज गति से करने के साथ ही क्रियान्‍वयन एजेंसी को निर्माण कार्यों में लगे स्‍टॉफ की संख्‍या बढ़ाने के निर्देश दिये। उन्‍होंने कहा कि सभी प्रोजेक्‍टों को समय-सीमा में पूर्ण करने के लिए काम में तेजी लाएं।

समीक्षा बैठक में रायसेन वृत्‍त के महाप्रबंधक प्रदीप सिंह चौहान, एसटीएम/एसटीसी संभाग के उपमहाप्रबंधक तथा कंपनी कार्यालय के अधिकारी सहित क्रियान्वयन एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

समीक्षा बैठक के दौरान निदेशक (तकनीकी) श्री दीप्‍तापाल सिंह ने समस्त निर्माण एजेंसियों को गुणवत्ता के साथ अपने प्रोजेक्टों के कार्यों को गति प्रदान करने और समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के लिए निर्माण एजेंसी के सामने आ रही व्यवहारिक कठिनाइयों को जाना और निराकरण हेतु उचित सुझाव दिए ताकि प्रोजेक्ट की कठिनाइयों को समय रहते दूर किया जा सके।

समीक्षा बैठक के अवसर पर निदेशक (तकनीकी) द्वारा कार्यस्थल जाकर कार्यों की गुणवत्ता का निरीक्षण किया तथा एजेंसी द्वारा किए जा रहे कार्यों में आ रही कठिनाइयों के निराकरण हेतु उपयुक्त सुझाव दिये।

संबंधित समाचार

ताजा खबर