Friday, December 27, 2024
Homeएमपीजबलपुर में लापरवाही बरतने वाले चार शिक्षकों पर अनुशासनात्‍मक कार्यवाही

जबलपुर में लापरवाही बरतने वाले चार शिक्षकों पर अनुशासनात्‍मक कार्यवाही

शिक्षण कार्य में लापरवाही एवं अनियमितता बरतने वाले चार शिक्षकों के विरूद्ध जबलपुर के जिला शिक्षा अधिकारी घनश्‍याम सोनी ने अनुशासनात्‍मक कार्यवाही की है। इनमें से दो शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है, एक शिक्षक की दो वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोक दी गई है तथा एक शिक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से प्राप्‍त जानकारी के अनुसार निलंबित किये गये शिक्षकों में विकासखंड मंझौली के शासकीय प्राथमिक शाला मनसकरा में पदस्‍थ प्राथमिक शिक्षक श्‍याम सिंह एवं मंझौली विकासखंड के ही शासकीय प्राथमिक शाला नंदग्राम में पदस्‍थ प्राथमिक शिक्षक विनोद कुमार मांझी शामिल है।

इसी प्रकार मंझौली विकासखंड की शासकीय प्राथमिक शाला नंदग्राम में पदस्‍थ प्राथमिक शिक्षक श्रीमती सविता पाठक की शैक्षणिक कार्य में लापरवाही बरतने पर दो वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोक दी गई है तथा विकासखंड मंझौली के शासकीय हाई स्‍कूल देवरी (रजवई) के प्राचार्य हरप्रसाद झारिया को कारण बताओ नोटिस जारी कर स्‍पष्‍टीकरण तलब किया गया है।

शासकीय हाई स्‍कूल देवरी (रजवई) के प्राचार्य हरप्रसाद झारिया पर यह कार्यवाही क्षेत्रीय विधायक द्वारा किये गये विद्यालय के निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाये जाने पर की गई है। जिला शिक्षा अधिकारी ने इन चार शिक्षकों के अलावा विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय सिहोरा में पदस्‍थ भृत्‍य आलिंद अग्रवाल को भी उनके अनैतिक व्‍यवहार के कारण निलंबित कर दिया गया है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर