Friday, December 27, 2024
Homeएमपीजबलपुर कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय निवेश संवर्धन एवं समन्वय समिति...

जबलपुर कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय निवेश संवर्धन एवं समन्वय समिति गठित

मध्यप्रदेश सरकार द्वारा निवेश प्रोत्साहन केंद्र को समर्थन एवं सहायता प्रदान करने, केंद्र के कार्यकलापों की समीक्षा करने एवं उसके द्वारा प्राप्त हो रहे आवेदनों, प्रकरणों एवं समस्याओं का त्वरित निराकरण करने तथा निवेश परियोजनाओं के सुगम क्रियान्वयन के लिए कलेक्टर दीपक सक्सेना की अध्यक्षता में पंद्रह सदस्यीय जिला स्तरीय निवेश संवर्धन एवं समन्वय समिति का गठन किया गया है।

जिला स्तरीय निवेश संवर्धन एवं समन्वय समिति में वन मंडल अधिकारी, कार्यकारी संचालक औद्योगिक विकास निगम, परिक्षेत्रीय उद्योग अधिकारी, विद्युत वितरण कंपनी के वरिष्‍ठ अधिकारी, जिला अधिकारी नगर एवं ग्राम निवेश, जिला अधिकारी श्रम विभाग, उपायुक्‍त राज्‍य कर, प्रदूषण नियंत्रण मंडल के क्षेत्रीय अधिकारी, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, जिला खनिज अधिकारी, आयुक्‍त नगर निगम तथा महाप्रबंधक जिला व्‍यापार एवं उद्योग केन्‍द्र को सदस्‍य बनाया गया है। नोडल अधिकारी निवेश प्रोत्‍साहन केन्‍द्र इस समिति के सदस्‍य सचिव होंगे।

जिला स्तरीय निवेश संवर्धन एवं समन्वय समिति का दायित्व निवेश परियोजना एवं उद्योग की स्थापना के लिए आवश्यक कार्यवाही करना तथा इससे सम्बन्धित सभी प्रकार की अनुमतियां, अनापत्तियां एवं अनुज्ञप्तियां आदि प्रदान करने की प्रक्रिया को सरलीकृत करने हेतु परामर्श एवं सुझाव देना और उनके नवीनीकरण को समय-सीमा में उपलब्ध कराना है। जिन प्रकरणों का जिला स्तर पर निराकरण संभव नहीं है, ऐसे प्रकरणों के निराकरण के लिए राज्य शासन के संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित करने की ज़िम्मेदारी भी समिति को सौंपी गयी है।

साथ ही निवेश परियोजना एवं उद्योगों के क्रियान्वयन के लिये जिला स्तरीय अनुमतियां, अनापत्तियां एवं अनुज्ञप्तियां आदि को समय-सीमा में प्रदाय सुनिश्चित करना, निवेश प्रोत्साहन केंद्र के सुगम संचालन हेतु समर्थन, आवश्यक सहायता एवं मार्गदर्शन प्रदान करना, निवेश परियोजनाओं को निश्चित समयावधि में सेवा प्रदान करने हेतु राज्य शासन द्वारा अधिशासित अधिनियमों में निहित प्रावधानों को समयावधि के अनुरूप जिला स्तरीय सेवाओं का निर्धारित समयावधि में प्रदाय सुनिश्चित करना तथा निवेश प्रोत्साहन केंद्र के कार्यकलापों की समीक्षा एवं पर्यवेक्षण का दायित्व भी जिला स्‍तरीय समिति को होगा।

संबंधित समाचार

ताजा खबर