मध्यप्रदेश विद्युत मंडल तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रांतीय महासचिव हरेंद्र श्रीवास्तव ने मैदानी बिजली अधिकारियों को अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि लाइन कर्मियों से अवकाश के दिन राजस्व वसूली कराने पर नियमानुसार दोगुना वेतन देना होगा।
हरेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि आज मंगलवार को तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रतिनिधि मंडल ने मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के जबलपुर सिटी सर्किल के जेसू पूर्व शहर संभाग के कार्यपालन अभियंता एलके नामदेव से आउटसोर्स, संविदा एवं नियमित कर्मचारियों की लंबित समस्याओं पर चर्चा की गई।
चर्चा के दौरान कार्यपालन अभियंता को बताया गया कि लाइन कर्मियों को अवकाश के दिन अधिकारी राजस्व वसूली करने के लिए बुलाते हैं और दोगुनी दर से वेतन नहीं देते हैं जो कि गलत है। संघ प्रतिनिधियों का कहना है कि राजस्व वसूली करने के लिए लाइन कर्मियों को बुलाते हैं तो दोगुनी दर से वेतन देना होगा, जो कि न्याय संगत है। विशेष अवसरों पर लाइन कर्मियों की नियमानुसार आठ-आठ घंटे की शिफ्ट ड्यूटी लगाई जावे। त्यौहारों पर निकलने वाली शोभायात्रा या जुलूस की समाप्ति तक ड्यूटी नहीं लगाई जाए, इसमें भी लाइन कर्मियों की आठ-आठ घंटे की शिफ्ट ड्यूटी लगाई जाए।
कार्य के दौरान दुर्घटना में घायल लाइन कर्मियों को इलाज के लिए सहायता राशि नहीं दी जा रही है, इस पर उच्च अधिकारियों को पत्र लिखकर कार्यवाही की जाए। जिन आउटसोर्स कर्मियों के द्वारा आईटीआई एवं ओवरहेड किया गया है,उन्हें जोखिम भत्ता दिया जाए। कर्मचारियों को एक्स्ट्रा वेजेस एवं नाइट अलाउंस इस माह के वेतन में जोड़कर दिया जावेगा।
इस अवसर पर संघ के केएन लोखंडे, राजकुमार सैनी, मोहन दुबे, दशरथ शर्मा, राजकुमार धुर्वे, इंद्रपाल सिंह उपस्थित थे। चर्चा के दौरान कार्यपालन अभियंता ने कहा है कि आपकी जो भी समस्या रह गई है, उसे शीघ्र पूरा किया जावेगा एवं अवकाश के दिन राजस्व वसूली करने के लिए कर्मियों को बुलाने पर उनके हक और अधिकार को ध्यान में रखते हुए उनको दोगुना दर से राशि दिलाने की कार्यवाही की जावेगी।