Saturday, December 28, 2024
Homeएमपीजबलपुर: कर्मचारियों की चुनावी ड्यूटी के चलते 19 अप्रैल के बाद होगी...

जबलपुर: कर्मचारियों की चुनावी ड्यूटी के चलते 19 अप्रैल के बाद होगी रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में परीक्षाएं

जबलपुर (हि.स.)। लोकसभा चुनाव के मुद्दे नजर रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में परीक्षाओं को लेकर बहुत सारा परिवर्तन हुआ है। जिसके चलते विश्वविद्यालय को अपने शैक्षेणिक कलैंडर में बदलाव करना पड़ा है। उल्लेखनीय की 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव है जिसमें विश्वविद्यालय के बहुत से कर्मचारियों अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके चलते 1 अप्रैल से प्रस्तावित की गई तमाम परीक्षाओं को अब 19 अप्रैल के बाद की तिथियों में कराने की तैयारी चल रही है।

विश्वविद्यालय में करीब 80% से ज्यादा कर्मचारियों-अधिकारियों की चुनाव ड्यूटी लगाई गई है। आलम यह है कि विश्वविद्यालय के दैनिक गतिविधियों के लिए आवश्यक स्टॉफ भी नहीं बचा है।

उल्लेखनीय है कि 1 अप्रैल से आयोजित परीक्षाओं को लेकर व्यापक तैयारियां की गई थी। परंतु 19 अप्रैल को चुनाव तिथि घोषित होने के कारण नियमित शिक्षकों को जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा बुला लिया गया। वहीं कुछ कर्मचारियों की ड्यूटी बीएलओ के रूप में प्रशिक्षित कर लगाई जा रही है। यह सब विसंगतियां देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षाओं को आगे बढ़ाया है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर