इंदौर (हि.स.)। फ्लाइंग सर्विलांस टीम (FST) ने रविवार देर रात चेकिंग के दौरान शराब व्यवसायी की कार से 56 लाख रुपये जब्त किए। पुलिस को कार में कई डिब्बों में रुपये पैक किए हुए मिले थे। रुपये को पुलिस सोमवार सुबह तक गिनती रही।
डीसीपी विनोद मीणा ने बताया कि होली के चलते शहर की सीमाओं पर कड़ी चेकिंग की जा रही है। रविवार देर रात पुलिस ने चोइथराम मंडी के पास चेकिंग लगाई थी। इसी दौरान फॉर्च्यूनर कार (एमपी-09, जेडसी- 9594) को रोका गया। कार को शराब व्यवसायी रमेश चंद राय निवासी शेखर प्लाजा विजय नगर चला रहे थे। कार की तलाशी लेने पर उसमें करीब 56 लाख रुपये नकद मिले, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया। राय ने पुलिस को बताया कि वह धार से इंदौर आ रहे हैं और यह रुपये उनके व्यापार के हैं।
बताया जा रहा है कि जब रमेश राय के पास इतने रुपये होने की जानकारी सामने आई तो पहले उसे छोड़ने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को कई लोगों के फोन गए लेकिन अधिकारियों ने सीधे कार्रवाई करने के निर्देश दे दिए। फिलहाल, पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है।