बिजली के अवैध और अवैधानिक उपयोग में रोकथाम के लिए मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा मैदानी स्तर पर प्रभावी ढंग से चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में भोपाल के भानपुर जोन अंतर्गत ब्लूमून कॉलोनी छोला में श्री अमीरुद्दीन पिता नसीरुद्दीन के घर जांच करने पर ई रिक्शा चार्जिंग का अवैध रूप से बिजली चोरी का मामला पकड़ा गया है। आरोपी ई-रिक्शा चालक के विरूद्ध विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की सतर्कता टीम ने भोपाल स्थित भानपुर जोन में ई रिक्शा चालक श्री अमीरुद्दीन को चोरी की बिजली से ई रिक्शा चार्ज करते हुए पाए जाने पर आरोपी के विरुद्ध थाना छोला मंदिर में एफआईआर दर्ज की गई जिसमें धारा 135 के तहत प्रकरण दर्ज कर बिलिंग राशि 3 लाख 86 हजार रुपये अधिशासित की गई है। टीम द्वारा मौके पर ही पंचनामा बनाकर प्रकरण की धारा 136 के तहत थाना छोला मंदिर में प्राथमिकी दर्ज करवाई है। इसके साथ ही चोरी की बिजली से चार्ज किया जा रहा ई रिक्शा को एफआरबी के माध्यम से जप्त कर थाना छोला मंदिर के सुपुर्द किया गया है।