Wednesday, November 20, 2024
Homeएमपीईमानदार प्रत्याशियों के हाथों में सुरक्षित रहेगी ECC सोसायटी, WCREU ने की...

ईमानदार प्रत्याशियों के हाथों में सुरक्षित रहेगी ECC सोसायटी, WCREU ने की द्वारसभा और निकाली विशाल वाहन रैली

जबलपुर (लोकराग)। आगामी 26 जून को ECC सोसायटी डेलीब्रेट के चुनाव है। WCREU ने पूरे जबलपुर मंडल में 29 ईमानदार एवं कर्मठ डेलीगेट प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारे हैं। लाल झंडे के पारदर्शी एवं अनुशासनपूर्ण संचालन के कारण आज यह सोसायटी एशिया की सबसे बड़ी सोसायटी है। WCREU ने सोसायटी चुनाव के उपलक्ष्य में आज 21 जून 2024 को भोजनावकाश के दौरान विशाल द्वारसभा की एवं शाम 18 बजे 500 वाहनों की एक विशाल वाहन रैली निकाली।

द्वार सभा के दौरान का. मनीष यादव ने सोसायटी की पारदर्शिता एवं उपलब्धियों का ब्यौरा पेश किया। उन्होंने कहा कि 5% वार्षिक ब्याजदर पर सदस्यों को ऋण प्रदान करने वाली एक मात्र सोसायटी है। सस्पेंस अकाउंट में मात्र 79000 रुपए है। CMTD पर 8.5% की चक्रवृद्धि ब्याज के साथ रिटर्न मिलता हैं।

मंडल सचिव का. रोमेश मिश्रा ने कहा कि जो लोग कर्मचारियों के चंदे का 76 लाख रुपए गबन कर गये, वो सोसायटी के चुजाव में बड़े-बड़े झूठे दावे कर कर्मचारियों को गुमराह कर रहे हैं। पहले इन्हें उक्त घोटाले का हिसाब देना चाहिये, जिसके लिये कोर्ट केस चल रहा है। सभा को संबोधित करते हुये का. बीएन शुक्ला ने कहा कि आज का कर्मचारी पढ़ा-लिखा और समझदार है। सोसायटी का वित्तीय प्रबंधन दामदार एवं भ्रष्ट लोगों के हाथो में सौंपने का खतरा मोल नहीं लेगा।

शाम को 500 मोटर साइकिलों के साथ WCREU द्वारा DRM आफिस, GM आफिस, बजरंग कालोनी, अपर लाइन रेलवे स्टेशन एवं हाउबाग रेलवे कालोनी में विशाल वाहन रैली निकाली। रैली में जोरदार नारों के साथ युवाओं एवं महिलाओं का उत्साह देखते ही बनता था। पूरी रैली लाल रंग की ललिया से युक्त थी। WCREU को रेल कर्मचारियों का अभूतपूर्व समर्थन मिल रहा है। लैम्प चुनाव चिन्ह के सभी 29 प्रत्याशी चुनाव जीतकर अगले 5 वर्ष तक सोसायटी के सदस्यों की निःस्वार्थ सेवा करेगें।

संबंधित समाचार

ताजा खबर