Saturday, December 28, 2024
Homeएमपीएमपी परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा से जुड़े मामले में...

एमपी परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा से जुड़े मामले में ED की जबलपुर में बिल्डर के यहाँ दबिश

जबलपुर (हि.स.)। ईडी और आयकर विभाग ने आरटीओ कर्मी सौरभ शर्मा के खिलाफ उनके निवेश और संपत्ति कि जाँच शुरु कर दी है। इस जाँच में कुछ सूत्र जबलपुर से जुड़ने के चलते आज जबलपुर में ईडी ने दबिश दी है इसी कड़ी में सौरभ शर्मा के जबलपुर में रिश्तेदार बिल्डर रोहित तिवारी के यहाँ जाँच जारी है। घर के सभी सदस्यों से ED पूछताछ कर रही है।

आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने निवेश और संपत्ति का बारीकी से खंगालना शुरु कर दिया है। सूत्रों के अनुसार जबलपुर में सौरभ शर्मा ने रिश्तेदारी में करोड़ों रुपए का निवेश किया है। इसके अलावा,उनके दोस्त के नाम पर भी निवेश की जानकारी सामने आई है। इनकम टैक्स विभाग और ईडी ने शुभम के वित्तीय लेन-देन की गहराई से जांच शुरु कर दी है। माना जा रहा है कि इस निवेश के जरिए अवैध तरीके से अर्जित धन को वैध दिखाने की कोशिश की गई है।

रोहित तिवारी कांग्रेस से जुड़े हुए हैं और कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री के करीबी बताए जाते हैं। रोहित तिवारी से जुड़ी यह अविरल कंपनी भी जांच के घेरे में आ गई है,क्योंकि इसके जरिए कथित तौर पर निवेश और संपत्तियों का संचालन किया गया है। ईडी ने इन निवेशों की पूरी सूची तैयार कर ली है और अब दस्तावेजों की जांच कर रही है। इस मामले में कई बड़े नामों के उजागर होने की संभावना है। कंपनी की जांच के बाद बड़े-बड़े नाम सामने आ सकते हैं। सौरभ शर्मा का ससुराल जबलपुर में है।

शुक्रवार काे जबलपुर शहर में हुई प्रवर्तन निदेशालय की दबिश का मकसद यही पता लगाना है कि रोहित तिवारी और उससे जुड़े अन्य रिश्तेदारों के जरिए कहां-कहां निवेश किया गया है। जबलपुर में संपत्तियों की खरीद-फरोख्त का बड़ा खेल सामने आ सकता है। ईडी की टीम सौरभ शर्मा और उनके करीबी रिश्तेदारों के नाम पर खरीदी गई संपत्तियों और कंपनियों का बारीकी से पड़ताल कर रही है। कई बड़े नेताओं और अफसरों के साथ बिल्डर रोहित तिवारी का गठजोड़ सामने आ सकता है। सुरक्षा को देखते हुए घर के बाहर CRPF तैनात है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर