Thursday, December 26, 2024
Homeएमपीमोहन सरकार के आदेश की अवहेलना कर रहा शिक्षा विभाग, एरियर से...

मोहन सरकार के आदेश की अवहेलना कर रहा शिक्षा विभाग, एरियर से वंचित शिक्षक

शिवपुरी (हि.स.)। सरकार अपने कर्मचारियों के हित में समय-समय पर वेतन वृद्धि एवं उनके एरियर की राशि भुगतान कराए जाने के निर्देश देती रहती हैं। दूसरी ओर शिवपुरी के करेरा विकासखंड अंतर्गत एरियर भुगतान को लेकर मनमानी चल रही है। जो कर्मचारी सुविधा शुल्क दे देते है उनकी एरियर की राशि उनके खाते में जमा कर दी जाती है। बाकी कर्मचारियों की राशि लटका दी जाती है।

सत्र बदला लेकिन डीए आज दिनांक तक भी नहीं मिला, एक जनवरी 2023 से 4% डी ए हुआ जिसकी एरियर की किश्त का भुगतान किश्तों में अक्टूबर, नवम्बर, दिसम्बर में होना था, जो आज तक नहीं हो सका जिस कारण से विकास खण्ड में 367 शिक्षक अपने अधिकार से वंचित हैं, जिसमें प्रमुख रूप से करैरा तहसील के अंतर्गत आने वाले तीन संकुल केन्द्र जिसमें करेरा बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल और दिनारा हायर सेकेण्डरी स्कूल के शिक्षकों के साथ भेद भाव किया जा रहा, जबकि करैरा डीडीओ द्वारा 4% एरियर का गलत तरीके से पुराने शिक्षकों का भुगतान कर 47 लाख रुपए का गबन किया गया, जिसकी इन पर विभागीय जांच अभी की जा रही है। हाल ही में डी ए की राशि 42 से बढ़कर 46% कर दी गई थी। जिसकी एरियर की राशि तीन सामान किस्तों में भुगतान होना था। उक्त राशि मार्च 2024 से लगना प्रारंभ हो गई थी तथा एरियर जुलाई 2023 से फरवरी 2024 तक की राशि का भुगतान होना था। उसका आज तक भुगतान नहीं किया गया है।

जानकारी के अनुसार कुछ शिक्षकों के एरियर की राशि भुगतान कर दी गई है। बताया जा रहा है कि कुछ सुविधा शुल्क देने पर उक्त राशि का भुगतान किया जा रहा है। शिक्षकों के सातवें वेतन की आखिरी किश्त इसी सत्र में जारी करना थी उसकी भी अभी शुरूआत नहीं की गई है। यदि समय रहते एरियर का भुगतान हो जाता तो कर्मचारी सरकार के प्रति सहानुभूति रखते। कर्मचारियों ने एरियर के भुगतान करने के आदेश अति शीघ्र लगाए जाने की मांग की है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर