Tuesday, November 26, 2024
Homeएमपीएमपी में नौतपा का असर शुरू: उज्जैन-रतलाम सहित दस जिलों में आज...

एमपी में नौतपा का असर शुरू: उज्जैन-रतलाम सहित दस जिलों में आज लू का अलर्ट

भोपाल (हि.स.)। मध्यप्रदेश में भीषण गर्मी का दौर जारी है। नौतपा के पहले शनिवार को पूरे प्रदेश में तेज गर्मी रही। खंडवा, रतलाम समेत 5 शहरों में तापमान 45 डिग्री के पार पहुंचा। सबसे गर्म खंडवा, खरगोन और शाजापुर रहे। यहां तापमान सबसे अधिक 45.5 डिग्री रहा। ऐसा ही मौसम रविवार को भी रहेगा। मौसम विभाग ने उज्जैन, रतलाम, शाजापुर, खंडवा, राजगढ़ और खरगोन समेत प्रदेश के 10 जिलों में लू यानि गर्म हवाएं चलने की चेतावनी जारी की है। इन जगहों पर दिन का तापमन 45 डिग्री के पार रहने की संभावना है।

दरअसल, सूर्य के कृतिका से रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करने के साथ ही शनिवार से नौतपा शुरू हो गया। पहले दिन भी पूरे प्रदेश में नौतपा का असर देखने को मिला। सुबह से ही तेज धूप और गर्म हवाएं चलती रही। इस कारण कई शहरों में पारा रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। ग्वालियर, चंबल, मालवा और निमाड़ के जिलों में अधिक गर्मी पड़ी। वहीं, खंडवा, बालाघाट, डिंडोरी में आंधी भी चली। मौसम विभाग ने बताया कि प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में भीषण गर्मी रहेगी। उत्तरी हिस्सा भी काफी गर्म रहेगा। आने वाले एक सप्ताह तक ऐसा ही मौसम रहेगा।

शनिवार को रतलाम, शाजापुर, खंडवा, राजगढ़ और खरगोन में पारा 45 डिग्री के पार रहा। खंडवा, शाजापुर और खरगोन में टेम्प्रेचर सबसे ज्यादा 45.5 डिग्री रहा। भोपाल में 42.9 डिग्री, इंदौर में 43.3 डिग्री, ग्वालियर में 43.9 डिग्री, जबलपुर में 41.1 डिग्री और उज्जैन में तापमान 44 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, कुल 26 जिलों में तापमान 40 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया। वहीं, रायसेन, सागर, खजुराहो, गुना, दमोह, नरसिंहपुर, धार, टीकमगढ़ और शिवपुरी में भी तेज गर्मी रही।

संबंधित समाचार

ताजा खबर