Friday, December 27, 2024
Homeएमपीबिजली कर्मियों के लिए कैशलैस स्वास्थ्य बीमा योजना लागू करने का प्रयास,...

बिजली कर्मियों के लिए कैशलैस स्वास्थ्य बीमा योजना लागू करने का प्रयास, MPEBTKS ने किया एमडी मंजीत सिंह का अभिनंदन

मध्य प्रदेश विद्युत मंडल तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रांतीय महासचिव हरेंद्र श्रीवास्तव के नेतृत्व में संघ प्रतिनिधि मंडल ने बिजली कंपनियों के मुख्यालय शक्ति भवन में विगत दिवस मध्य प्रदेश पावर जनरेशन कंपनी के प्रबंध संचालक मंजीत सिंह को पुष्पगुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया।

जनरेशन कंपनी के प्रबंध संचालक मंजीत सिंह ने मई माह में छत्तीसगढ़ जाकर वहां की विद्युत कंपनी के प्रबंधन से मिलकर छत्तीसगढ़ राज्य की विद्युत कंपनियों में कार्यरत कर्मियों एवं सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए लागू कैशलेस स्वास्थ्य बीमा योजना की जानकारी ली। इस दौरान प्रबंध संचालक मंजीत सिंह एवं संघ प्रतिनिधियों के बीच कर्मचारियों के विभिन्न मुद्दों पर सार्थक चर्चा हुई।

छत्तीसगढ़ में लागू कैशलेस स्वास्थ्य बीमा योजना मध्य प्रदेश राज्य विद्युत मंडल की उत्तरवर्ती बिजली कंपनियां में कार्यरत कर्मियों एवं सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए भी लागू किए जाने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं कैशलेस स्वास्थ्य बीमा योजना लागू करने के लिए संघ के द्वारा शासन एवं कंपनी प्रबंधनों को अनेक वर्षों से पत्र भी लिखे जा रहे हैं।

इस दौरान संघ के मोहन दुबे, अजय कश्यप, राजकुमार सैनी, अरुण मालवीय, लखन सिंह राजपूत, इंद्रपाल सिंह, दशरथ शर्मा, जगदीश मेहरा, सुरेंद्र पासी, अंकित साहू, किशोर भोंडेकर आदि उपस्थित रहे।

संबंधित समाचार

ताजा खबर