Saturday, December 28, 2024
Homeएमपीएक पेड़ माँ के नाम: बिजली अधिकारियों ने पौधरोपण कर लिया संकल्प,...

एक पेड़ माँ के नाम: बिजली अधिकारियों ने पौधरोपण कर लिया संकल्प, रोपे गए पौधों को रखेंगे सुरक्षित

मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री द्वारा विद्युत कंपनियों की विद्युत गृहों, उपकेन्द्रों, वितरण केन्द्रों एवं कार्यालयों की खाली जमीन पर एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत वृहत पौधरोपण कार्यक्रम के तहत 19000 पौधे रोपने का लक्ष्य दिया गया है, इसके परिपालन में मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड जबलपुर के कार्पोरेट कार्यालय में एक दिवसीय पौधरोपण कार्यक्रम के तहत पौधरोपण किया गया।

पौधरोपण कार्यक्रम में श्रीमती नीता राठौर, मुख्य महाप्रबंधक (मा. सं. एवं प्रशा.), संजय भागवतकर मुख्य महाप्रबंधक (कार्य), अशोक सिंह धुर्वे मुख्य महाप्रबंधक (वाणिज्य), मुकुल महलोत्रा (मुख्य वित्तीय अधिकारी), आरसी साहू महाप्रबंधक (स्थापना), अरविंद सक्सेना (प्रमुख सूचना एवं प्राद्योगिकी) एवं कंपनी के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने एक-एक पौधा लगाया, जिसमें फलदार वृक्ष आम, पीपल भी शामिल हैं, सभी ने रोपे गए पौधों को सुरक्षित रखने का संकल्प भी लिया।

संबंधित समाचार

ताजा खबर