जबलपुर स्थित आयुध निर्माणी खमरिया में वेरिफिकेशन का चुनाव 24 जनवरी 2024 के पहले करना है, वहीं 9 दिसंबर 2023 को कार्य समिति के चुनाव का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। नोटिफिकेशन जारी होने के बाद कर्मचारी संगठनों के बीच चुनावी सरगर्मी बढ़ गई है।
वहीं वेरिफिकेशन और कार्यसमिति चुनाव को लेकर यूनियनों की स्थिति बड़ी असमंजस में है। संघर्ष समिति जहां तीन यूनियन से मिलकर बनी हुई है, उनके साथ कार्य समिति चुनाव में आगे बढ़ना अत्यंत कठिन हो गया है। वहीं दूसरी ओर सुरक्षा कर्मचारी यूनियन (इंटक) अपना अकेले दम भर रही है।
गौरतलब है कि इस चुनाव में सबसे बड़ा मुद्दा प्रमोशन का रहेगा, जिसमें कर्मचारियों को दो वर्षों का नुक़सान हो चुका है साथ ही सोसाइटी में किए गए वादों को पूरा न कर पाना भी मुश्किल का कारण बनेगा। ऐसी परिस्थिति में यह चुनाव चार यूनियनों के बीच भी हो सकता है।
इंटक के आनंद शर्मा ने बताया कि चुनाव में चार्जमैन भी वोट डाल सके इसके लिए इंटक यूनियन प्रयास कर रही है, क्योंकि ओएफ शाहजहांपुर के कैंटीन कमेटी चुनाव में चार्जमैन ने भी अपने मत का प्रयोग किया था।
सुरक्षा कर्मचारी यूनियन इंटक के आनंद शर्मा, अमित चौबे, राकेश रंजन, अखिलेश पटेल, राकेश जायसवाल, अनुपम भौमिक, मोहम्मद नसीम, हृदेश यादव, अनिल गुप्ता, रोहित सेठ, मुकेश विनोदिया, महेंद्र रजक, धर्मेंद्र रजक, जीजो जेकब, मुकेश मुखिया, राहुल चौबे, मुकेश पाण्डेय, रमेश यादव, आशीष तिवारी, उदय जायसवाल, अजब सिंह, संतोष सिंह, दुर्गेश सोनी, प्रमोद यादव, अजीत यादव, टी राबिन, जीवन सिंह मंजू सिंह, रिचा सिंह, सविता ठाकुर, पुष्पा शर्मा, रविकांत मिश्रा, अभय झारिया ने कहा कि इंटक यूनियन हर चुनौती का सामना करने तैयार है।