विद्युत लाइन पर कार्य करने वाले बिजली कर्मियों को विद्युत सुरक्षा के साथ प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण दिया गया। पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के जबलपुर शहर के नियमित, संविदा एवं आउटसोर्स लाइन कार्मिकों की विद्युत सुरक्षा को लेकर जबलपुर सिटी सर्किल के जेसु पावर हाउस में पूर्व, पश्चिम एवं उत्तर संभाग के लाइन कार्मिकों और विजयनगर संभाग में दक्षिण एवं विजयनगर संभाग के लाइन कार्मिकों की विद्युत सुरक्षा हेतु वर्कशॉप का आयोजन किया गया।
वर्कशॉप में कंपनी के अधिकारियों द्वारा विद्युत सुरक्षा नियमों तथा दुर्घटना होने पर बचाव हेतु क्या उपाय करना चाहिए, उसकी जानकारी दी गई। साथ ही प्रशिक्षण के दौरान सुरक्षा उपकरणों का लाइव डेमो भी दिया गया।
जबलपुर सिटी सर्किल के अधीक्षण अभियंता संजय अरोरा ने बताया कि पूर्व क्षेत्र कंपनी द्वारा विद्युत कार्य के दौरान सुरक्षा के सम्बंध में अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए सेफ्टी मैन्युअल जारी किया गया है, जिसे सभी को जानना जरूरी है। इसमें लाइनों पर काम करने के दौरान विद्युत सुरक्षा के मानकों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।
संजय अरोरा ने अपने अनुभवों को बताते हुए कार्मिकों को सदैव सतर्क रह कर कार्य करने हेतु हिदायत दी। साथ ही वर्कशॉप में सुरक्षा मैनुअल के अनुसार अधिकारियों द्वारा प्रशिक्षण भी दिया गया, सभी कार्मिको को विद्युतीय कार्य के दौरान सजग रहने एवं विद्युत नियमों के पालन की शपथ भी दिलाई गयी।
वर्कशॉप में आर्मी के मेजर डॉ. पीआरएस बघेल एवं डॉ. ललित पांडे निश्चेतना विशेषज्ञ, डॉ. राजेश केवट नारायण हॉस्पिटल द्वारा मॉकड्रिल के माध्यम से दुर्घटना का शिकार होने पर स्वास्थ्य, पल्स आदि के परीक्षण एवं प्राथमिक उपचार में सीपीआर से संबंधित लाइव डेमो भी दिया गया तथा कुछ कर्मचारियों से ऑनस्पॉट प्रैक्टिकल भी कराया गया।
वर्कशॉप में मौजूद सभी लाइन कर्मचारियों ने विद्युत सुरक्षा के नियमों तथा दुर्घटना होने से पहले बचाव तथा होने के उपरांत क्या कार्रवाई की जानी है, इसके बारे में उत्साह से प्रश्न पूछे तथा जानकारी प्राप्त की। वर्कशॉप में एसके सिन्हा कार्यपालन अभियंता पश्चिम संभाग जबलपुर और एलके नामदेव कार्यपालन अभियंता पूर्व संभाग जबलपुर, शरद विश्वकर्मा कार्यपालन अभियंता विजय नगर, अभिषेक विश्वकर्मा कार्यपालन अभियंता दक्षिण संभाग, अखिलेश गुप्ता कार्यपालन अभियंता एसटीएम एसटीसी जबलपुर शहर ने भी कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया। वर्कशॉप में सेवानिवृत्त लाइन कर्मचारी राज नारायण मिश्रा, सुदेश पासी, डोमन सिंह ने अपने अनुभवों को साझा किया तथा कर्मचारियों को विद्युत सुरक्षा के टिप्स दिए।