पेंशनर्स व कर्मि‌यो के दबाव के आगे झुकी बिजली कंपनियां, प्रदेश के 55 हजार पेंशनर्स को दो दिन में मिलेगी पेंशन

मध्य प्रदेश की एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी, मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी, मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी, मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी, मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी और मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारी एवं कर्मचारी संगठनों के दबाव और विद्युत पेंसनर्स बुलंद हौसलों के चलते आज शुक्रवार को शक्ति भवन के साथ पूरे राज्य में जो जबरदस्त प्रदर्शन हुआ।

जिसके परिणाम स्वरूप प्राप्त सूचना के अनुसार दो दिन में सभी पेंशनर्स के खातों में पेंशन वितरित कर दी जाएगी। वहीं प्राप्त जानकारी के अनुसार पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के क्षेत्र में आज ही पेंशन पेंसनर्स के खातों में जमा कर दी गई है।

पेंशनर्स संघ, अभियंता संघ, यूनाइटेड फोरम, मध्यप्रदेश विधुत कर्मचारी संघ फेडरेशन, तकनीकी कर्मचारी संघ और अन्य संगघठनों ने शासन और बिजली कंपनियों के प्रबंधन से लगातार पत्राचार किया। इसके अलावा मीडिया में भी इस मामले को जबरदस्त प्रभावी ढंग से उठाया, मूल समस्या सब्सिडी ना मिलना था, जिसको जोर-शोर से उठाया गया।

आज पेंशनर्स संघ, मध्यप्रदेश विद्युत कर्मचारी संघ फेडरेशन, अभियंता संघ, मध्यप्रदेश यूनाइटेड फोरम, तकनीकी कर्मचारी संघ और अन्य संगठनों केपदाधिकारी, बिजली कंपनियों के कर्मचारी एवं अभियंता, पेंशनरो के साथ कंधे से कंधा मिलाकर शक्तिभवन गेट के सामने और सम्पूर्ण राज्य में हर बिजली कार्यालय के समर्पित भावना से दमदारी से डटे रहे, जिसके फलस्वरूप आज पेंशन  वितरण संभव हो पाया।

इसके साथ ही सभी संगठनों ने प्रदेश सरकार और बिजली कंपनियों के प्रशासन को आगाह किया है कि भविष्य में इस तरह की पुनरावृत्ति हुई तो उसके परिणामस्वरूप जबरदस्त आंदोलन होगा।