Saturday, December 28, 2024
Homeएमपीमध्यप्रदेश विद्युत मंडल के पूर्व चेयरमैन एसके दास गुप्ता को बिजली कंपनियों...

मध्यप्रदेश विद्युत मंडल के पूर्व चेयरमैन एसके दास गुप्ता को बिजली कंपनियों ने दी श्रद्धांजलि

भारत में विद्युत सुधारों के प्रणेता के रूप में विख्यात रहे एवं मध्यप्रदेश विद्युत मंडल के पूर्व चेयरमैन स्व. एसके दास गुप्ता को विद्युत कंपनियों के मुख्यालय शक्ति भवन प्रांगण में भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

एमपी पावर ट्रांसमिशन कंपनी के तत्वावधान में आयोजित इस श्रद्धांजली सभा में एमपी जनरेटिंग कंपनी के प्रबंध संचालक मंजीत सिंह, एमपी पावर ट्रांसमिशन कंपनी के प्रबंध संचालक सुनील तिवारी, मध्यप्रदेश विद्युत मंडल अभियंता संघ के पूर्व अध्यक्ष आनंद तिवारी, सभी कंपनियों के विभागाध्यक्ष, सेवानिवृत्त कार्मिकों सहित बड़ी संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

इस अवसर पर भारत के पावर सेक्टर में उनके योगदान को याद कर उनकी सराहना की गई। उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश विद्युत मंडल के पूर्व चेयरमैन स्व. एसके दास गुप्ता का विगत दिवस निधन हो गया था।

संबंधित समाचार

ताजा खबर