Friday, January 24, 2025
Homeएमपीगणतंत्र दिवस पर बिजली कंपनी ने कार्मिकों को दिया तोहफा- समयमान वेतनमान...

गणतंत्र दिवस पर बिजली कंपनी ने कार्मिकों को दिया तोहफा- समयमान वेतनमान के आदेश जारी

बिजली कंपनी द्वारा अपने कार्मिकों को गणतंत्र दिवस के अवसर पर समयमान वेतनमान का लाभ दिया गया है। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक क्षितिज सिंघल ने बताया कि जनवरी 2025 में कार्पोरेट चयन समिति भोपाल द्वारा कुल 310 अधिकारियों एवं कर्मचारियों के 9 वर्षीय, 18 वर्षीय, 30 वर्षीय, 35 वर्षीय समयमामन वेतनमान प्रकरण समिति के समक्ष प्रस्‍तुत किए गए।

जिसमें 211 अधिकारियों एवं कर्मचारियों के उच्‍चवेतनमान का लाभ प्रदान करने के आदेश जारी किए हैं। मुख्‍य महाप्रबंधक (मानव संसाधन एवं प्रशासन) मेहताब सिंह के निर्देश पर प्रकरणों में त्‍वरित कार्रवाई करते हुए समयमान वेतनमान के आदेश जारी कर दिए गए हैं।

समयमान वेतनमान का लाभ प्राप्‍त करने वालों में प्रबंधक, उपमहाप्रबंधक, सहायक प्रबंधक, निज स‍चिव, वरिष्‍ठ शीघ्रलेखक, कनिष्‍ठ शीघ्रलेखक, अनुभाग अधिकारी, सहायक मानचित्रकार, ट्रेसर-रेखण, कार्यालय सहायक, वरिष्‍ठ परीक्षण सहायक, लाइनमेन, वरिष्‍ठ लाइन परिचारक, लाइन परिचारक, वाहन चालक, मुख्‍य सुरक्षा सैनिक, कनिष्‍ठ यंत्री तथा बिल वितरक संवर्ग के कुल 211 कार्मिक शामिल हैं, जिनमें 156 सेवारत तथा 55 सेवानिवृत्‍त कर्मचारी हैं। लाभ प्राप्त करने वाले कर्मचारियों में क्षेत्रीय कार्यालय भोपाल एवं क्षेत्रीय कार्यालय ग्‍वालियर के अधीन आने वाले वृत्‍त एवं संभाग के कर्मचारी भी शामिल हैं।

कंपनी द्वारा समयमान उच्‍च वेतनमान का लाभ प्राप्‍त करने वाले कार्मिकों में वी.वी.आर. मूर्ति,  सुंदरलाल नागले, विस्‍सुराम जाटव, अमरलाल धाकड़, मलखान सिंह, रघुनंदन, मनोहर प्रसाद वर्मा, पूरनलाल विश्‍वकर्मा, भोनीसिंह यादव, भंवरलाल, चन्‍द्रभान पंड्या, परसराम उघड़े, मुन्‍नालाल चड़ोलकर, सहदेव लिखितकर, मंचितराव माथनकर, बाबूलाल पवार, अनिल कुमार धोटे, धर्मराज झाड़े, सुंदरलाल सोनकर, गुलाम कादिर, जशवंत सिंह रघुवंशी, महेश प्रसाद शर्मा, महादेव बोबडे, रामगोपाल रघुवंशी, सुदामा प्रसाद वर्मा, जयकिशन बढैया, गोविन्‍दराम गौर, जलील अहमद, शिवप्रसाद विश्‍वकर्मा, फूलसिंह कुशवाहा, चिरौंजीलाल, इब्राह्रम खान, नवाब सिंह यादव, प्रताप भानू मिर्धा, सुरेश कुमार सेन, रमेश चन्‍द्र राठौर, राम स्‍वरूप मीना, माखनलाल कुशवाहा, नंदकिशोर, मिथिलेश कुमार शर्मा, रमेश चन्‍द्र झा, पूरनसिंह राजपूत, राम भरोसे वर्मा, हेमेन्‍द्र कुमार सक्‍सेना, गोविंद प्रसाद यादव, कोशलेन्‍द्रकांत तिवारी, रमेश चंद्र मेवाडा, मनोहर लाल वर्मा, भैयालाल नागर, संतोष कुमार, हमिद खान, चंद्र सिंह वर्मा, राधेश्याम यादव, मनीराम मीना, हरनाम सिंह कर्ण, नाथूराम प्रजापति, राजा भैया यादव, भगवती प्रसाद कुशवाहा, मेहराज उल-हक, सुरेश विश्वकर्मा, दशरथ प्रसाद सेन, सालिकराम यादव, बाबूलाल विश्‍वकर्मा, रामनाथ यादव, इशरार अहमद, रूबेन टोपो, तोसेंद्र राजे, राकेश सिरोलिया, रंजन कुमार धुर्वे, मदन सिंह अहिरवार, प्रशांत कुमार मेहदवार, सृजन दीप बरेले, यशवंत यादव, उमाकांत यादव, पूजा पाटील, योगेंद्र अहिरवार, राकेश खांखरे, दिनेश ठाकुर, महेंद्र कुमार गोंडे, रियाउद्दीन नसीम, महेंद्र प्रजापत, संजय शाक्य, रमेश डावर, बृजेश कुमार सोनी, मुरलीधर भाटी, मोहन सिंह धाकड़, नरेश कुमार गोस्वामी, प्रकाश चेलानी, मनोहर लाल सूर्यवंशी, राकेश कुमार शर्मा, सुनील कुमार शिंदे, गंभीर सिंह राजपूत, सुरेश मालवीय, ए.के. महाले, करीम खान, मुन्नालाल घीडोडे, अखिलेश कुमार गुप्ता, सुनील कुमार पटेरिया, हरिहर दास वैष्णव, सुषमा वर्मा, अजय आफले, राजेंद्र कुमार श्रीवास्तव, हरीश कुमार दुबे, श्रीमती आशा मिश्रा, प्रदीप कुमार पवार, राजेंद्र कुमार हिंगवे, सुरेश कुमार डोंगरे, मोहन देशमुख, धनराज चिरगानिया, धर्मेंद्र कौशिक, अनूप सक्सेना, मुकेश कुमार बंसल, जवाहरलाल सोनी, गिरीश कुमार श्रीवास्तव, सुशील कुमार कपूर, संजय कुमार श्रीवास्तव, आशीष सक्सेना, बृजेंद्र सिंह भदोरिया, मिलिंद तांबे, नूतन कुमार श्रीवास्तव, पूरनलाल खातरकर, श्रीमती कहकशा नाज, ज्ञान प्रकाश भारद्वाज, प्रेम प्रकाश चौबे, रामाश्रय सिंह, रामप्यारे सिंह, राकेश कुमार गुप्ता, कमल किशोर वर्मा, राजेश कुमार पंडित, पुरुषोत्तम निम्बार्क, श्रीमती सोनम ज्ञानचंदानी, दीपक पाराशर, अब्दुल अलीम, प्रकाश चंद्र गुप्ता, राजकुमार खरे, राजेश कुमार उमाले, जयराम अहिरवार, अनिल कुमार शर्मा, बृजेश कुमार चौबे, अनिल कुमार शर्मा, मोहम्मद सलीम हनफी, लज्जाराम शर्मा, जमुना प्रसाद खैरवार, रोहित सिंह, मोहित जोशी, विकास केसरवानी, दीपांकर गौतम, पूनम तुमराम, अर्चना तिवारी पाठक, हर्ष चौरे शामिल हैं।

कंपनी ने बताया है कि समयमान उच्‍च वेतनमान का लाभ कम्पनी से सेवानिवृत्त हो चुके कार्मिक शंकरलाल, चन्‍द्रभान यादव, सलामत खान, लक्ष्‍मीनारायण यादव, बृजलाल यादव, रामसिंह यादव, पिर्थी सिंह ठाकुर, तेजराम शाक्‍य, अमीर सिंह, मोहम्‍मद अख्‍तर, प्रेमनारायण कपूर, मानिकराव वागढ़े, कमलेश कुमार जैन, भागीरथ कुशवाहा, लालाराम रजक, मुनेन्‍द्र सिंह कुशवाहा, लक्ष्‍मीनारायण बरौनिया, रामदयाल कुशवाहा, ओमप्रकाश कुशवाहा, चन्‍द्रसेन, रूप किशोर पाण्‍डेय, होशियार सिंह, दिलीप कुमार देसाई, रूप सिंह, बजरंग देव दुबे, नारायण सिंह बाथम, मानसिंह यादव, दरोगा सिंह, मुकेश कुमार राठौर, रामचंद्र वर्मा, जगदीश प्रसाद शर्मा, महेंद्र सिंह, राधेश्याम विश्वकर्मा, असलम खान, पदम सिंह मीणा, श्रीमती सुमन श्रीवास्तव, संतोष कुमार गुप्ता, अशोक कुमार गुप्ता, ओम प्रकाश शर्मा, दिलीप कुमार श्रीवास्तव, नरेश कुमार खंडूजा, अशोक कुमार शर्मा, मोहन सिंह कुर्मी, देवेंद्र प्रसाद दुबे, गणेश प्रसाद रघुवंशी, मोहन पाराशर, लता भरवानी, रेखा तायवाड़े, शहाबुद्दीन कुरैशी, मुकेश दरबार, कमलकांत अग्रवाल, अविनाश कुमार चंदेल, एच.सी. श्रीवास, अरशद हुसैन कुरैशी, ओम प्रकाश सोनी को भी प्राप्त हुआ है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर