दीपावली के पहले मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने अपने कार्मिकों को वरिष्ठ शीघ्रलेखक, कनिष्ठ शीघ्रलेखक, ऑपरेशन सुपरवाईजर, कार्यालय सहायक, स्टेनो टाईपिस्ट, सुरक्षा सैनिक, भृत्य एवं क्लीनर संवर्ग के कुल 85 कार्मिकों को 35 वर्षीय चतुर्थ समयमान वेतनमान का लाभ प्रदान करते हुए आदेश जारी किए गए।
कंपनी द्वारा जारी आदेश में वरिष्ठ शीघ्रलेखक के पद का 35 वर्षीय चतुर्थ समयमान वेतनमान का लाभ पाने वाले कार्मिकों में विवेक अत्रे, दिनेश नायर, सुर्यकांत शुक्ला, मीरा कोष्टी, अनीता गुप्ता, अयाज अहमद सहित कुल 15 कार्मिक शामिल है, कनिष्ठ शीघ्रलेखक पद का 35 वर्षीय चतुर्थ समयमान वेतनमान का लाभ पाने वाले कार्मिकों में चंद्रभान सिंह राजपूत, नफीजा बानो, कौशलेन्द्र तिवारी एवं हरीश चंद्र शुक्ला सहित कुल 14 कार्मिक शामिल हैं।
ऑपरेशन सुपरवाईजर व कंसोल सुपरवाईजर के पद का 35 वर्षीय चतुर्थ समयमान वेतनमान का लाभ पाने वाले कार्मिकों में सतीश देवकर, भगवत प्रसाद गौतम, कल्लोल शाहा एवं बसंत कुमार मिश्रा शामिल है, कार्यालय सहायक एक/दो/तीन के पद का 35 वर्षीय चतुर्थ समयमान वेतनमान का लाभ पाने वाले कार्मिकों में ब्रज मोहन सोनी, अरविंद कुमार सिंह, सुनील दानी एवं विनय कुमार दास सहित 40 कार्मिक शामिल है।
स्टेनो टाईपिस्ट के पद का 35 वर्षीय चतुर्थ समयमान वेतनमान का लाभ पाने वाले कार्मिक रजनीश यादव है, वरिष्ठ सुरक्षा सैनिक/सुरक्षा सैनिक के पद का 35 वर्षीय चतुर्थ समयमान वेतनमान का लाभ पाने वाले कार्मिकों में महेश कुमार यादव, राजकुमार सिंह, श्याम लाल कुशवाहा एवं जवाहर लाल सोनी शामिल है।
भृत्य के पद का 35 वर्षीय चतुर्थ समयमान वेतनमान का लाभ पाने वाले कार्मिकों में लक्ष्मण प्रसाद त्रिपाठी, छोटे लाल काछी, श्रीनिवास मिश्रा एवं महबूब अहमद अंसारी शामिल है, क्लीनर के पद का 35 वर्षीय चतुर्थ समयमान वेतनमान का लाभ पाने वाले कार्मिक सचिन्द्र कुमार उईके है।