Friday, December 27, 2024
Homeएमपीबिजली कंपनी ने मैदानी अभियंताओं को दिया पीएम सूर्य घर योजना का...

बिजली कंपनी ने मैदानी अभियंताओं को दिया पीएम सूर्य घर योजना का प्रशिक्षण

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत 21 से 22 अक्‍टूबर 2024 तक दो दिवसीय (कार्यशाला) प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन केन्‍द्रीय प्रशिक्षण संस्‍थान, जबलपुर में किया गया। ‘पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना’ का क्रियान्वयन मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा कार्य क्षेत्र में किया जा रहा है।

मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी प्रबंधन ने बताया कि इस योजना के तहत सोलर रूफटॉप लगवाने के लिये उपभोक्ता नेशनल पोर्टल pmsuryaghar.gov.in या pmsuryaghar App के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा उपभोक्ता पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के स्मार्ट बिजली पोर्टल http://www.smartbijlee.mpez.co.in या ऐप के माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं।

केन्‍द्रीय प्रशिक्षण संस्‍थान में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन एनपीटीआई एवं सोलर सेल द्वारा किया गया जिसमें पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी जबलपुर के 40 मैदानी अभियंताओं को विजिट टॉपिक प्रशिक्षण के दौरान, पीएम सूर्य घर योजना, नेशनल पोर्टल का विस्‍तृत विवरण, रूफटॉप सोलर पीवी का विस्‍तृत विवरण एवं वी साइन सुरक्षा मानकों की जानकारी, ग्रिड संयोजन एवं निरीक्षण प्र‍क्रिया के साथ नेटमीटरिंग का प्रशिक्षण दिया गया ।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में एनपीटीआई के निदेशक डॉ. सी. भटटाचार्य निदेशक एनपीटीआई-एसवीपी, योगेश पालीवाल एडी [टी/एफ], पूर्व क्षेत्र कंपनी से अति. मुख्‍य महाप्रबंधक (प्रशिक्षण) केन्‍द्रीय प्रशिक्षण संस्‍थान जबलपुर एस.के. गिरिया, उप महाप्रबंधक (सोेलर) हिमांशु अग्रवाल, इंजी. वीएल सिंह, प्रबंधक (सोलर सेल) प्रशांत चौबे, उप महाप्रबंधक शैलजा सिंह चौहान सहित कंपनी के मैदानी अभियंताओं की उपस्थिति रही।

संबंधित समाचार

ताजा खबर