Friday, December 27, 2024
Homeएमपीबिजली कंपनी को मिलेंगे श्रेष्ठ इंजीनियर, 53 कनिष्ठ अभ‍ियंताओं ने लिया एनपीटीआई...

बिजली कंपनी को मिलेंगे श्रेष्ठ इंजीनियर, 53 कनिष्ठ अभ‍ियंताओं ने लिया एनपीटीआई से प्रश‍िक्षण

पावर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (एनपीटीआई) श‍िवपुरी के निदेशक डॉ. चित्ताशोक भट्टाचार्य ने कहा क‍ि मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के प्रश‍िक्षु कनिष्ठ अभ‍ियंता सैद्धांतिक व व्यावहारिक रूप से दक्ष हैं और ये किसी भी विद्युत गृह में कार्य करने के लिए पूर्णत: सक्षम हैं। उन्होंने कहा कि पावर जनरेटिंग कंपनी की भर्ती प्रक्रि‍या सराहनीय है जिससे कंपनी को श्रेष्ठ अभ‍ियंता मिल रहे हैं। चित्ताशोक भट्टाचार्य ने यह बात मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के विद्युत गृहों में चयनित 53 कनिष्ठ अभियंताओं के प्रश‍िक्षण समापन समारोह में व्यक्त की।

पावर जनरेटिंग कंपनी के 53 प्रश‍िक्षु कनिष्ठ अभ‍ियंताओं को विद्युत गृहों में तैनात करने से पूर्व एनपीटीआई में छह सप्ताह के सैद्धांतिक व व्यावहारिक प्रश‍िक्षण के लिए भेजा गया था। इलेक्ट्रि‍कल, मैकेनिकल व सीएन्डआई के इन प्रश‍िक्षु कनिष्ठ अभ‍ियंताओं ने पिछले दिनों नेशनल पावर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (एनपीटीआई) शि‍वपुरी से छह सप्ताह का प्रश‍िक्षण सफलातपूर्वक पूर्ण कर लिया।

इस अवसर पर पावर जनरेटिंग कंपनी के अधीक्षण अभ‍ियंता ट्रेनिंग डॉ. अशोक तिवारी व कार्मिक अध‍िकारी वर्तिका गुरबानी उपस्थि‍त थीं। प्रश‍िक्षु कनिष्ठ अभ‍ियंताओं का प्रश‍िक्षण कार्यक्रम का मार्गदर्शन व पर्यवेक्षण कंपनी के मुख्य अभ‍िंयता मानव संसाधन व प्रशासन दीपक कश्यप ने किया।

एनपीटीआई शिवपुरी में पावर जनरेटिंग कंपनी की ओर से अधीक्षण अभ‍ियंता ट्रेनिंग डॉ. अशोक तिवारी व कार्मिक अध‍िकारी वर्तिका गुरबानी ने कंपनी की नीति, विजन व मिशन की जानकारी प्रश‍िक्षु कनिष्ठ अभ‍ियंताओं को दी। कार्मिक अध‍िकारी ने प्रश‍िक्षुओं को पावर जनरेटिंग कंपनी की संगठनात्मक संरचना की जानकारी दी और एनपीटीआई के प्रश‍िक्षण का फीडबैक लिया।

कनिष्ठ अभ‍ियंताओं को सफलतापूर्वक प्रश‍िक्षण पूर्ण करने के पश्चात् एनपीटीआई के निदेशक डॉ. चित्ताशोक भट्टाचार्य व अधीक्षण अभ‍ियंता ट्रेनिंग डॉ. अशोक तिवारी ने प्रमाण पत्र वितरित किए। प्रश‍िक्षण समापन समारोह का संचालन एनपीटीआई के सहायक निदेशक डॉ. पवन शर्मा ने व आभार प्रदर्शन सहायक निदेशक योगेश पालीवाल ने किया।

संबंधित समाचार

ताजा खबर