Friday, December 27, 2024
Homeएमपीबिजली कंपनी ने जारी किए 4 प्रतिशत महंगाई भत्ते के आदेश

बिजली कंपनी ने जारी किए 4 प्रतिशत महंगाई भत्ते के आदेश

एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड द्वारा कंपनी में कार्यरत कार्मिकों को सातवें वेतनमान में 4 प्रतिशत अतिरिक्त महंगाई भत्ता देने के आदेश जारी कर दिए हैं।

जारी आदेश के अनुसार सातवें वेतनमान में कार्मिकों को वर्तमान में मूल वेतन पर 1 जनवरी 2023 से 4 प्रतिशत अतिरिक्त भत्ता देय होगा। कार्मिकों को 1 जनवरी 2023 से कुल 42 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा। बढ़े हुए 4 प्रतिशत महंगाई भत्ते का भुगतान जुलाई 2023 के वेतन के साथ होगा।

1 जनवरी 2023 से 30 जून 2023 तक की एरियर राश‍ि का भुगतान तीन समान किश्तों में क्रमश: सितंबर, अक्टूबर व नवम्बर 2023 के वेतन के साथ किया जाएगा। 1 जनवरी 2023 से 30 जून 2023 तक की अवध‍ि में सेवानिवृत्त या मृत कार्मिकों के प्रकरण में उन्हें या नामांकित सदस्य को एरियर की राश‍ि का भुगतान एकमुश्त किया जाएगा।

संबंधित समाचार

ताजा खबर