बिजली कंपनी द्वारा महाप्रबंधक, उप महाप्रबंधक, प्रबंधक, निज सहायक, कार्यालय सहायक, शीघ्रलेखक, वरिष्ठ परीक्षण सहायक, सहायक मानचित्रकार एवं फार्मासिस्ट संवर्ग के कुल 78 कार्मिकों को समयमान उच्च वेतनमान का लाभ प्रदान करते हुए आदेश जारी किए हैं।
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा नवंबर माह में जारी आदेश में 31 सेवानिवृत्त कार्मिक भी शामिल हैं, जिनको समयमान उच्च वेतनमान का लाभ प्रदान किया है। लाभ प्राप्त करने वाले कर्मचारियों में कंपनी मुख्यालय सहित क्षेत्रीय कार्यालय भोपाल एवं क्षेत्रीय कार्यालय ग्वालियर के अधीन आने वाले वृत्त एवं संभाग के कर्मचारी भी शामिल हैं।
कंपनी द्वारा समयमान उच्च वेतनमान का लाभ प्राप्त करने वाले कार्मिकों में विद्यासागर सिंह, अशोक मंगल, सुशील कुमार अग्रवाल, सुयश पांडेय, मनोज तिवारी, सन्नी वर्गीस, राजेश कुमार मिश्रा, विपिन भटनागर, सुदेश पाराशर, महेश कुमार शर्मा, लखनलाल मेहरा, अजमेर सिंह परस्ते, विकास वर्मा, हेमंत बजरिया, राजेंद्र कुमार श्रीवास, चंदेल सिंह यादव, प्रमोद शर्मा, अजीत कुमार जैन, विष्णु नारायण व्यास, कुसुमलता मौर्य, पवनीश चौपड़ा, हरि केशवानी, मिलिंद कालिया, हरिमोहन गुप्ता, रेणू लालवानी, संजय कुमार नागौरी, शंकर कुशवाहा, महादेव वागद्रे, महेंद्र कुमार सोनी, तरुण कुमार सेन, दुरु लालवानी, दिलीप कुमार बैस, तुलसीराम कहार, सुरेंद्र कुमार सोनी, रामप्रसाद झड़ेकर, वीणा बुलानी, लखन सिंह राजपूत, मूलचंद चंचलानी, मधुकर साबरे, रमेश कुमार नागर, श्रीमती सुनीता जैन, विजय कुमार तिवारी, शिवेंद्र प्रताप सिंह, रमेश कुमार देशमुख, पंकज कुमार राठी, खुश्याल पातुलकर एवं मनोज कुमार शर्मा शामिल हैं।
कंपनी ने बताया है कि समयमान उच्च वेतनमान का लाभ कंपनी से सेवानिवृत्त हो चुके हजारीलाल, क्षितिज गौतम, मोतीलाल निकरवार, रामकुमार चौबे, सुशील कुमार दीवान, मोहनलाल ददलानी, बालचंद अग्रवाल, दिलीप कुमार सोनी, अनिल कुमार श्रीवास्तव, सुरेश कुमार सिंह, सलीम खान, संजय कुमार श्रीवास्तव, रमेश चंद्र श्रीवास्तव, मनोज कंचन, उल्का सहस्त्रबुद्धे, सुधीर कुमार चाकनकर, श्रीमती सरिता काले, संतोष कुमार गुप्ता, श्रीमती किरण बाथम, देवकीनंदन गुप्ता, उमेश सिंह, काशीराम माली, शिव प्रसाद मिश्रा, अशोक कुमार तिवारी, अशोक कुमार राजपूत, एफजे खान, कमल किशोर सिंह, हाकिम सिंह परिहार, तुलसीराम खासदेव, मुकेश चंद्र गुप्ता एवं हरि सिंह भदौरिया को भी प्राप्त हुआ है।
गौरतलब है कि मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा वर्ष 2024-25 में विभिन्न संवर्गों के कुल 238 कार्मिकों को प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ समयमान उच्च वेतनमान का लाभ प्रदान किया है।