Sunday, December 29, 2024
Homeएमपीबिजली कंपनी ने शुरु किया ई-सेवा पुस्तिका पोर्टल, अब एक क्लिक में...

बिजली कंपनी ने शुरु किया ई-सेवा पुस्तिका पोर्टल, अब एक क्लिक में मिलेगी कार्मिकों की जानकारी

मध्य प्रदेश की बिजली कंपनी ने अपने कार्मिकों के लिए ई-सेवा पुस्तिका पोर्टल शुरू किया है। बिजली कंपनी के पोर्टल में कार्मिक कहीं से कभी भी अपनी सेवा पुस्तिका में की गयी प्रविष्टियां देख सकेंगे।

प्रदेश की मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के द्वारा समूचे कंपनी कार्यक्षेत्र के अंतर्गत मानव संसाधन प्रबंधन द्वारा नियमित कार्मिकों के लिए ईसेवा पुस्तिका पोर्टल शुरु किया गया है।

गौरतलब है कि कंपनी द्वारा बनाए गए इस ई-सेवा पुस्तिका में लगभग 4 हजार 870 कार्मिकों की पारंपरिक मुद्रित पुस्तिकाओं को ई-पुस्तिका के रुप में पोर्टल पर अपलोड कर संधारित किया गया है एवं भविष्य की प्रविष्टियां ई-सेवा पुस्तिका में ऑनलाइन दर्ज की जायेगी।

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने बताया है कि पारंपरिक मुद्रित पुस्तिकाओं की तुलना में ई-पुस्तिका पोर्टल की पहुंच अत्यधिक है और इस कारण अब सभी कर्मचारी कहीं से भी अपनी सुविधा अनुसार ई-सर्विस पोर्टल में ऑनलाइन लॉग-इन कर भविष्य में अपनी सेवा पुस्तिका में की गयी प्रविष्टियां देख सकेंगे। पोर्टल का लाभ सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मिलेगा।

संबंधित समाचार

ताजा खबर