Friday, December 27, 2024
Homeएमपीबिजली उपभोक्‍ताओं को रास आ रहा क्‍यूआर कोड से बिल भुगतान, अब...

बिजली उपभोक्‍ताओं को रास आ रहा क्‍यूआर कोड से बिल भुगतान, अब तक हजारों उपभोक्‍ताओं ने किया उपयोग

जिस तरह से आप हाट बाजार में खरीदारी के दौरान क्‍यूआर कोड को अपने यूपीआई एप से स्‍कैन करके भुगतान कर देते हैं। उसी तरह से बिजली बिल में छपे क्‍यूआर कोड से आप अपने घर का बिजली बिल भी भुगतान कर सकते हैं। यह बेहद आसान और सुविधाजनक है। जब से बिल पर क्‍यूआर कोड छापा गया है, तब से अभी तक 16 हजार से अधिक उपभोक्‍ताओं ने 1 करोड़ 54 लाख 28 हजार 981 रुपये का भुगतान बिजली कंपनी को किया है। जिस तरह से फुटकर बाजार में अब क्‍यूआर कोड से भुगतान का प्रचलन बढ़ गया है, ठीक उसी तरह अब बिजली बिल का भुगतान भी आसानी से हो रहा है।

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने क्‍यूआर कोड की व्‍यवस्‍था उपलब्‍ध करा दी है। अब आपके घर पर स्‍पॉट बिलिंग के दौरान मीटर रीडर द्वारा जो बिल दिया जाता है उसमें भी क्‍यूआर कोड प्रिंट होकर आ रहा है। इस क्‍यूआर कोड को अपने फोन के यूपीआई एप (फोनपे, जीपे, पेटीएम आदि) से स्‍कैन करके बिजली बिल का भुगतान किया जा सकता है। इसके लिए उपभोक्‍ताओं को ये सुनिश्चित करना होगा कि क्‍यूआर कोड स्‍कैन करने पर “MPMKVVCL” और UPI आईडी paytm-80801941@ptys दिखाई दे रहा है। इस तरह से आप अपना बिल नियत तिथि से पहले भुगतान कर सकते हैं।

मुख्‍य बातें

-अपने बिल का भुगतान अब किसी भी यूपीआई एप से करें।

-बिजली बिल पर प्रिंटेड क्‍यूआर कोड को स्‍कैन करें और अपना बिल भुगतान करें।

-सुनिश्चित करें कि स्‍क्रीन पर पर “MPMKVVCL” और UPI आईडी paytm-80801941@ptys दिखाई दे रहा है।

-अंतिम तिथि का इंतजार न करें, कंपनी के क्‍यूआर कोड से बिजली बिल भुगतान करें।

संबंधित समाचार

ताजा खबर