Friday, December 27, 2024
Homeएमपीभोपाल कूच करने के लिए तैयार विद्युत संविदा अधिकारी-कर्मचारी, युवा सम्मेलन में...

भोपाल कूच करने के लिए तैयार विद्युत संविदा अधिकारी-कर्मचारी, युवा सम्मेलन में जताया आक्रोश

जबलपुर (लोकराग)। मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा 4 जुलाई 2023 को नई संविदा नीति जारी की गई थी एवं 22 जुलाई 2023 को मध्य प्रदेश की कैबिनेट के द्वारा संविदा नीति को स्वीकृति प्रदान की गई एवं इसे सभी विभागों में लागू करने हेतु आदेश जारी किए गए। मध्य प्रदेश के कई सारे विभागों में संविदा नीति 2023 के लाभ मिलना भी प्रारंभ भी हो गए। इसके ओर तरफ बिजली प्रबंधन के संविदा कार्मिकों के प्रति सौतेले रवैये के कारण संविदा नीति लागू नहीं की गई।

यूनाइटेड फोरम संविदा इकाई के अध्यक्ष अनंत मिश्रा ने बताया मध्य प्रदेश की बिजली कंपनियों में 6 हजार संविदा अधिकारी-कर्मचारी कार्यरत है। जो पूरी ईमानदारी और निष्ठा से विभाग का काम कर रहे हैं। हम बिजली संविदा कर्मचारियों का दुर्भाग्य देखिए कि 11 महीने बीत जाने के बाद भी बिजली कंपनियों में संविदा नीति 2023 लागू नहीं हुई। संविदा नीति लागू नहीं होने से हमारे ही बीच के जांबाज आठ साथी जो संविदा पर कार्य कर रहे थे शहीद हो गए, आज तक उनके परिवार को अनुकंपा नियुक्ति प्राप्त नहीं हुई।

इसी बीच आज सीहोर सर्किल में विद्युत संविदा अधिकारी-कर्मचारी युवा सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें सीहोर सर्किल के सभी संविदा अधिकारी-कर्मचारी स्वप्रेरणा से इस कार्यक्रम में शामिल हुए। सभी संविदा अधिकारियों-कर्मचारियों ने यह शपथ ली कि जून के महीने में संविदा नीति लागू नहीं होती है तो मध्य प्रदेश यूनाइटेड फोरम के द्वारा जुलाई के प्रथम सप्ताह में भोपाल में जो बड़ा प्रदर्शन किया जा रहा है, उसमें सभी संविदा अधिकारी कर्मचारी अपना शत-प्रतिशत योगदान देंगे प्रदान।

जुलाई के प्रथम सप्ताह में दो सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन

1. संविदा नीति 2023 लागू की जाए।

2. बिजली कंपनियों में कंपनी टू कंपनी गृह जिला स्थानांतरण नीति बनाई जाए।

यूनाइटेड फोरम के अध्यक्ष व्हीकेएस परिहार ने युवा सम्मेलन को भोपाल से वर्चुअल संबोधित किया गया। युवा सम्मेलन में कार्यक्रम के संचालक अनंत मिश्रा, ज्ञानपुरि गोस्वामी, धर्मेंद्र पटेल, राधामोहन, अजय पाल, राजेश पटले, राहुल ठाकुर, हरकचन्द परभारी, तरुणा यूनाती, रविंद्र, गालशिंग, कमलेश डहेरिया, जितेंद्र सावनेकर, रमेश सोनी, मिलाव सिंह, सुरेश बाबर, मुकेश, मुवेल, सुकरात कंगाली, कैलाश गौर, रितेश भलावी, वीरेंद्र वर्मा, संदीप पाटिल, हेमंत महेतो, सुनील, सुमेर परमार, अशोक विवकर्मा, अजय सेन, अंकित बोरकर, विनोद वर्मा, महेश उज्जैनिया, विनोद यादव, उत्तम मरकाम आदि संविदा कर्मी उपस्थित रहे।

संबंधित समाचार

ताजा खबर