Tuesday, January 14, 2025
Homeएमपीसर्वे, चेकिंग एवं राजस्व संग्रहण के लिए बिजली विभाग ने बनाया बड़े...

सर्वे, चेकिंग एवं राजस्व संग्रहण के लिए बिजली विभाग ने बनाया बड़े काम का एंड्रॉयड एप EEMSPK

मध्यप्रदेश की पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के जबलपुर ग्रामीण सर्किल के अंतर्गत पाटन संभाग के अधिकारियों ने एक IVRS-EEMSPK (Employee Energy Management Solution-Patan Kshetra) नामक मोबाइल के लिए एंड्रॉयड एप बनाया है।

पाटन संभाग के कार्यपालन अभियंता नवनीत राठौर ने बताया कि पाटन क्षेत्र राजस्व संग्रहण एवं ट्रांसफॉर्मर मैनेजमेंट के लिए संघर्षरत क्षेत्र रहा है, इसलिए कर्मचारियों के कार्य में पारदर्शिता, सुगमता एवं दक्षता में वृद्धि के लिए मोबाइल एप के माध्यम से समाधान करने का प्रयास किया गया है, जिसका मुख्य उद्देश कर्मचारियों की समय की बचत के साथ उनके दैनिक कार्य की निगरानी कर कार्य की गुणवत्ता एवं दक्षता वृद्धि करना है।

नवनीत राठौर ने बताया कि इस एप के माध्यम से उपभोक्ता की भौतिक लोकेशन पर जीपीएस के माध्यम से पहुंचा जा सकता है, जिससे उपभोक्ता का सर्वे, चेकिंग एवं राजस्व संग्रहण के लिए किसी भी अधिकारी एवं कर्मचारी को स्थानीय कर्मचारी पर निर्भरता नहीं रहती, पाटन मुख्यत कृषि आधारित क्षेत्र होने से कृषि ट्रांसफॉर्मर की अधिक है, अतः किसी भी ट्रांसफॉर्मर के सर्वे, चेकिंग, रिपेयरिंग या बदलने के लिए कर्मचारी इस एप का उपयोग कर जीपीएस के माध्यम से अतिशीघ्र पहुंच कर कार्य कर रहा है जिससे उपभोक्ताओं को ट्रांसफॉर्मर से जुड़ी समस्या का निदान त्वरित किया जा रहा है।

इसके अलावा कर्मचारियों की राजस्व संग्रहण की प्रगति को प्रतिदिन एप में दर्ज कर अधिकारियों द्वारा सूक्ष्म स्तर पर मॉनिटरिंग की जा रही है, जिसके फल स्वरूप पाटन संभाग का राजस्व संग्रहण पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष माह फरवरी से जुलाई तक क्रमशः 18% की वृद्धि दर्ज की है एवं इसी अनुसार पेमेंट काउंट में भी क्रमशः 12% वृद्धि दर्ज की है।

कार्यपालन अभियंता नवनीत राठौर ने बताया कि पाटन संभाग में कार्यरत प्रोग्रामर नरेंद्र चंदेल द्वारा राजस्व संग्रहण मॉनिटरिंग एवं ट्रांसफॉर्मर मैनेजमेंट के कार्यों में सुगमता एवं दक्षता लाने हेतु इस एप को डिजाइन कर सराहनीय कार्य किया है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर