Saturday, December 28, 2024
Homeएमपीसीएम हेल्प लाइन: प्रदेश में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर बिजली इंजीनियर की सराहना

सीएम हेल्प लाइन: प्रदेश में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर बिजली इंजीनियर की सराहना

सीएम हेल्प लाइन में प्रदेश स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन पर मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के बिजली इंजीनियर गौरव दुबे की सराहना हुई है। इंदौर के एयरपोर्ट बिजली वितरण जोन के तहत सीएम हेल्प लाइन 181 पर प्राप्त 55 शिकायतों को संतुष्टिपूर्ण बंद करने पर इंदौर की प्रदेश स्तर पर सराहना हुई है।

इस पर जोन प्रभारी इंजीनिर गौरव दुबे को मुख्यमंत्री की ओर से प्रमाण पत्र भेजा गया हैं। सोमवार शाम समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम में इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने गौरव दुबे को इस उत्कृष्ट कार्य के लिए कलेक्टर कार्यालय बुलाकर बधाई भी दी।

गौरव दुबे को उपभोक्ता हितैषी सेवाएं समय पर उपलब्ध कराने एवं सीएम हेल्प लाइन में उक्त सफलता पर पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की प्रबंध निदेशक सुश्री रजनी सिंह, मुख्य महाप्रबंधक प्रकाश सिंह चौहान, मुख्य अभियंता एसआर बमनके, शहर अधीक्षण यंत्री मनोज शर्मा ने बधाई दी है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर