Thursday, December 26, 2024
Homeएमपीबिजली सब्सिडी का दुरूपयोग रोकेगी विद्युत अंतर्विभागीय समन्वय समिति, कलेक्टर होंगे अध्‍यक्ष

बिजली सब्सिडी का दुरूपयोग रोकेगी विद्युत अंतर्विभागीय समन्वय समिति, कलेक्टर होंगे अध्‍यक्ष

मध्यप्रदेश शासन द्वारा प्रदेश के सभी जिलों में विद्युत संबंधी स्थानीय मामलों के त्वरित निराकरण एवं विद्युत देयकों के राजस्व संग्रहण में बढ़ोतरी और राज्य शासन द्वारा दी जा रही विद्युत सब्सिडी के दुरुपयोग को रोकने के लिए जिला प्रशासन से सहयोग एवं समन्वय की अपेक्षा करते हुए जिला स्तरीय विद्युत अंतर्विभागीय समन्वय समिति का गठन किया है।

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बताया है कि राज्‍य शासन द्वारा गठित इस जिला स्‍तरीय समिति में जिला कलेक्टर पदेन अध्‍यक्ष होंगे, जबकि पुलिस आयुक्त अथवा पुलिस अधीक्षक, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, नगर निगम आयुक्त, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सदस्य के रूप में समिति में रहेंगे। वहीं विद्युत वितरण कंपनी के अधीक्षण अभियंता, महाप्रबंधक शहर (संचारण/संधारण) को सदस्य एवं संयोजक नियुक्त किया गया है।

पुलिसय शासन द्वारा गठित इस जिला स्‍तरीय अंतर्विभागीय समन्‍वय समिति द्वारा जिला प्रशासन के समन्‍वय एवं सहयोग से विद्युत उपभोग की प्रवृत्ति में सकारात्मक परिवर्तन करना व प्रभावी राजस्व प्रबंधन करने के साथ ही बकाया राशि वाले क्षेत्रों एवं उपभोक्ताओं को चिन्हांकित करना, विद्युत उपभोक्ताओं का केवाईसी सुनिश्चित करना जिससे डाटा एनालिसिस के आधार पर पात्र उपभोक्ताओं की पहचान की जा सके। ऐसे उपभोक्ताओं की पहचान करना जिनके द्वारा जानबूझकर बकाया विद्युत बिल का भुगतान नहीं किया जा रहा है तथा अनियमित तरीके से विद्युत बिल का कम किया जा रहा है।

समिति द्वारा काल्पनिक उपभोक्ता एवं एक ही व्यक्ति के कई विद्युत कनेक्शन का चिन्हांकन कर कार्रवाई की जाएगी। समिति विद्युत उपभोक्ताओं व उनके परिवारजनों के बैंक खातों की जानकारी प्राप्त करके मध्‍य प्रदेश गवर्नमेंट इलेक्ट्रिकल अंडरटेकिंग (ड्यूज़ रिकवरी) एक्ट 1961 के अंतर्गत बैंक खाते के माध्यम से राशि प्राप्त की जाएगी। समिति राजस्व प्रबंधन हेतु कार्य योजना तैयार करके उसका क्रियान्वयन करते हुए विद्युत चोरी पकड़ने एवं बकाया राशि की वसूली के दौरान विद्युत कार्मिकों के साथ अभद्र व्यवहार की स्थिति में त्वरित वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित कर सुरक्षा प्रदान करने की कार्य योजना तैयार करेगी।

समिति द्वारा जिले में शासकीय विभागों पर विद्युत कंपनी की बकाया राशि का भुगतान सुनिश्चित करना, अवैध कालोनी सहित अन्य रहवासी क्षेत्रों में विद्युत चोरी की रोकथाम के प्रति जन जागरूकता अभियान चलाना तथा अवैध कॉलोनी के प्रकरणों में विद्युत अधोसंरचना के विकास हेतु प्रभावी कार्रवाई करने के साथ ही जिला न्यायालयों में लंबित विद्युत संबंधी प्रकरणों की समीक्षा एवं त्वरित प्रभावी निराकरण हेतु आवश्यक समन्वय करेगी तथा विद्युत संबंधी शिकायतों के निराकरण के लिए केंद्रीकृत कॉल सेन्‍टर नंबर 1912 के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए नागरिकों को प्रेरित व जागरूक करेगी।

गौरतलब है कि राज्‍य शासन द्वारा गठित इस समिति द्वारा विद्युत कंपनियों से क्‍वालिटी आफ सर्विस संबंधित अपेक्षा भी की गई है। जिला स्तरीय विद्युत अंतर्विभागीय समन्वय समिति प्रतिमाह बैठक आयोजित कर अपना कार्य करेगी जिससे कि विद्युत वितरण कंपनियों के राजस्व संग्रहण में बढ़ोतरी, उपभोक्‍ता संतुष्टि के साथ ही उपभोक्‍ताओं को निर्बाध एवं गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने में सहायता करेगी।

संबंधित समाचार

ताजा खबर