Monday, November 25, 2024
Homeएमपीबिजली अधिकारी उपभोक्ता सेवाओं के प्रति गंभीरता रखें और कंपनी के नियमों...

बिजली अधिकारी उपभोक्ता सेवाओं के प्रति गंभीरता रखें और कंपनी के नियमों का पालन करें: एमडी

मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की प्रबंध निदेशक सुश्री रजनी सिंह ने गुरुवार को इंदौर ग्रामीण बिजली संभाग, महू संभाग एवं पीथमपुर संभागीय क्षेत्र का दौरा किया। यहां उन्होंने बिजली वितरण व्यवस्था देखी, साथ ही रिवेम्प्ड डिस्ट्रिब्यूशन सेक्टर स्कीम (RDSS) के कार्यों का सघन निरीक्षण किया।

एमडी सुश्री रजनी सिंह ने दौरे की शुरूआत इंदौर ग्रामीण संभाग के तहत दूधिया वितरण केंद्र के समीप सनावदिया ग्राम से की। यहां उन्होंने देहात की बिजली व्यवस्था सुधार के लिए लगाए अतिरिक्त ट्रांसफार्मर के कार्य देखे। दूधिया 33/11 केवी ग्रिड में केपेसिटर बैंक के कार्यों को देखा। इसके बाद पिवड़ाय गंगाडेम में आरडीएसएस के तहत बनाए जा रहे नए 33/11 केवी के ग्रिड का निरीक्षण किया, यहां कार्य गुणवत्ता एवं समय पालन के साथ करने के लिए निर्देशित किया।

महू संभाग के तहत टीही में कंटेनर कार्पोरेशन ऑफ इंडिया के डिपो एवं अन्य ग्रामीण क्षेत्रों की बिजली वितरण व्यवस्था की ग्रिड के पास पहुंचकर देखी, यहां एसएसटीडी और आरडीएसएस के तहत कार्य मंजूर हैं। पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र की बिजली वितरण व्यवस्था को और बेहतर करने के निर्देश दिए।

एमडी सुश्री रजनी सिंह ने पीथमपुर चौपाटी पर लगाए गए अतिरिक्त ट्रांसफार्मर देखे, इसके बाद पीथमपुर के ही सेक्टर 3 स्थित नवीन 33 केवी लाइन के कार्य देखे। यहां आरडीएसएस के तहत नई लाइन से उद्योगों की बिजली आपूर्ति व्यवस्था उच्च मानकों एवं पर्याप्त वोल्टेज के साथ होगी। 

एमडी ने अधिकारियों से शासन एवं कंपनी के नियम पालन करने, उपभोक्ता सेवाओं के प्रति गंभीरता रखने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य अभियंता एसएल करवाड़िया, अधीक्षण यंत्री इंदौर ग्रामीण डॉ. डीएन शर्मा, कार्यपालन यंत्री एमके गर्ग, जितेंद्र भारती प्रमुख रूप से मौजूद थे।

संबंधित समाचार

ताजा खबर