Thursday, December 26, 2024
Homeएमपीबिजली अधिकारी विभाग और कंपनी की प्राथमिकताओं को पूरा करने के लिए...

बिजली अधिकारी विभाग और कंपनी की प्राथमिकताओं को पूरा करने के लिए गंभीरता रखें: एमडी रजनी सिंह

मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर की प्रबंध निदेशक सुश्री रजनी सिंह ने बुधवार को 15 जिलों के अधिकारियों की बैठक ली और ऊर्जा विभाग, बिजली कंपनी की प्राथमिकताओं को समय पर पूरा करने के लिए गंभीरता बरतने को कहा।

पोलोग्राउंड इंदौर स्थित विद्युत कंपनी मुख्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होंने कहा कि गुणवत्ता से विद्युत आपूर्ति करना, समय पर राजस्व संग्रहित करना और विद्युत सेवाओं के मापदण्डों को पूरा करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकताएँ हैं। इसके लिए मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता, कार्यपालन अभियंता के साथ अन्य अधिकारी दैनिक समीक्षा करें व लंबित स्थिति नहीं रहने दे।

प्रबंध निदेशक सुश्री रजनी सिंह ने कहा कि विद्युत देयकों का समय पर राजस्व संग्रहण अत्यंत जरूरी है। हमारा लक्ष्य हो कि प्रत्येक बकायादार उपभोक्ता से संपर्क कर बकाया राशि वसूली जाए। प्रबंध निदेशक ने कहा कि रबी सीजन का महत्वपूर्ण समय चल रहा है ऐसे में किसानों को नियमानुसार विद्युत आपूर्ति हो , साथ ही पात्रतानुसार फेल ट्रांसफार्मर भी समय पर बदले जाए।

उन्होंने स्मार्ट मीटर परियोजना, कार्य विभाग, आरडीएसएस, विजिलैंस, मानव संसाधन, ऊर्जस व सूचना प्रौद्योगिकी संबंधित अन्य सेवाएँ, मीटर टेस्टिंग शाखा इत्यादि की समीक्षा की और समय पर कार्य करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।

इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक प्रकाश सिंह चौहान, मुख्य अभियंता रवि मिश्रा, एसआर बमनके, एसएल करवाड़िया, बीएल चौहान, आरके आर्य, शहर अधीक्षण अभियंता मनोज शर्मा, इंदौर ग्रामीण अधीक्षण अभियंता डॉ. डीएन शर्मा आदि ने भी विचार रखे।

संबंधित समाचार

ताजा खबर