Saturday, December 28, 2024
Homeएमपीबिजली अधिकारी कार्यों में समय सीमा और गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखें,...

बिजली अधिकारी कार्यों में समय सीमा और गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखें, स्वीकार नहीं की जाएगी लापरवाही: एमडी रजनी सिंह

रिवेम्प्ड डिस्ट्रिब्यूशन सेक्टर स्कीम (RDSS) प्रदेश शासन और विद्युत कंपनी की सर्वोच्च प्राथमिकता वाली योजना है। इसके कार्यों में समय सीमा और गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाए। इस मामले में लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर की प्रबंध संचालक सुश्री रजनी सिंह ने ये निर्देश दिए।

मंगलवार दोपहर पोलोग्राउंड कंपनी मुख्यालय स्थित सभागार में उन्होंने आरडीएसएस के कार्य करने वाली एजेंसियों के प्रतिनिधियों एवं विभागीय अधिकारियों की मिटिंग ली। इसमें बताया गया कि आरडीएसएस में अब तक 42 ग्रिड तैयार हो चुके हैं।

एमडी सुश्री रजनी सिंह ने स्पष्ट किया है कि रबी सीजन कंपनी के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, वर्ष में सबसे ज्यादा बिजली मांग इसी दौरान होती है, अतः लाइनों, ट्रांसफार्मर, ग्रिडों, अतिरिक्त ट्रांसफार्मरों, कैपेसिटर बैंक व अन्य कार्यों की जो समय सीमा तय है, उस अवधि में संबंधित एजेंसी को हर हाल में कार्य पूरा करना पड़ेगा। 

जनी सिंह ने स्पष्ट किया कि लेटलतीफी व गुणवत्ताहीन कार्य के बारे में कोई नरमी नही बरती जाएगी। इस अवसर पर मुख्य अभियंता एसएल करवाड़िया, अतिरिक्त मुख्य अभियंता सुरेश चंद्र वर्मा, संयुक्त सचिव तरूण उपाध्याय, केतन रायपुरिया, वायके चौधरी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

संबंधित समाचार

ताजा खबर