Monday, November 25, 2024
Homeएमपीबिजली आउटसोर्स कर्मी पर लोहे की चैन से हमला, चेहरे पर आई...

बिजली आउटसोर्स कर्मी पर लोहे की चैन से हमला, चेहरे पर आई चोटें

मध्य प्रदेश विद्युत मंडल तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रांतीय महासचिव हरेंद्र श्रीवास्तव ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि विगत दिवस 8 अगस्त 2024 को मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के जबलपुर सिटी सर्किल के उत्तर संभाग के कार्यपालन अभियंता कार्यालय के अंतर्गत उपसंभाग रांझी के मानेगांव में पदस्थ आउटसोर्स कर्मी लालमन कुशवाहा रात लगभग 9:30 बजे मोटरसाइकिल में टिफिन लेकर घर से ऑफिस आ रहा था।

इस दौरान आउटसोर्स कर्मी गांधी चौक में रुक कर पान के ठेले से गुटका ले रहा था, वहीं सोनू कोल अपने कुत्ते को घुमा रहा था। उसी समय भयवश आउटसोर्स कर्मी ने कुत्ते को मोटरसाइकिल से दूर करने को कहा तो सोनू कोल ने पीछे से आकर उस पर कुत्ते को बांधने वाली लोहे की चैन से हमला कर दिया, जिससे उसके चेहरे में चोट लग गई। बिजली कर्मियों ने आज रांझी थाने में जाकर सोनू कोल की गिरफ्तारी की मांग की।

संघ के मोहन दुबे, राजकुमार सैनी, अजय कश्यप, लखन सिंह राजपूत, इंद्रपाल सिंह, अरुण मालवीय, दशरथ शर्मा, पीएन मिश्रा आदि ने पुलिस प्रशासन से सोनू कोल की गिरफ्तारी की मांग की मांग की है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर