मध्यप्रदेश विद्युत मंडल तकनीकी कर्मचारी संघ प्रांतीय महाससिव हरेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के टीकमगढ़ कार्यपालन अभियंता के अंतर्गत पदस्थ आउटसोर्स कर्मी कौशल किशोर शर्मा उम्र 32 वर्ष को कैंसर हो गया था, जिसकी इलाज के दौरान 13 दिसंबर 2024 को मृत्यु हो गई।
संघ के प्रांतीय महासचिव हरेंद्र श्रीवास्तव के द्वारा पूर्व क्षेत्र कंपनी लिमिटेड टीकमगढ़ के अधीक्षण अभियंता को पत्र लिखकर निवेदन किया गया है कि आउटसोर्स कर्मी के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं, उनके सर्किल के किसी भी ऑफिस में मानवीयता के आधार पर उसकी पत्नी को आउटसोर्स में नियुक्ति देते हुए सहयोग करें।
संघ के केएन लोखंडे, शशि उपाध्याय, रामशंकर कटारिया, ख्याली राम, मोहन दुबे, राजकुमार सैनी, लखन सिंह राजपूत, अरुण मालवीय, अमीन अंसारी, इंद्रपाल सिंह, संदीप दीपंकर, राहुल दुबे आदि ने निजी ठेका कंपनी से मांग की है की मृत्यु के उपरांत मिलने वाली सहयोग राशि परिवार को दी जाए।