मध्य प्रदेश विद्युत मंडल तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रांतीय महासचिव हरेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि हिंदुओं के प्रमुख त्योहारों के बीच विद्युत पेंशनर्स को अक्टूबर में भुगतान की जाने वाली सितंबर माह की पेंशन आज तक पेंशनर्स के बैंक खातों में जमा नहीं हुई है।
पेंशनर्स को पेंशन का भुगतान नहीं होने से जहां त्योहार की चमक फीकी पड़ रही है, वहीं उन्हें कई तरह की आर्थिक परेशानियों का सामना ने कहा है कि विद्युत पेंशनर्स के समर्थन में शुक्रवार 7 अक्टूबर को सुबह 11 बजे जबलपुर में बिजली कंपनियों के मुख्यालय शक्ति भवन के बैरियर पर धरना प्रदर्शन कर विरोध किया जाएगा।
हरेंद्र श्रीवास्तव ने मप्र विद्युत मंडल की उत्तरवर्ती कंपनियों के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी संगठनों से तकनीकी कर्मचारी संघ के आंदोलन का समर्थन करने की अपील करते हुए कहा है कि अगर आज हमने एक साथ मिलकर विरोध नहीं किया तो आने वाले दिनों में अधिकारियों एवं कर्मचारियों के वेतन के भी लाले पड़ जाएंगे।
उन्होंने कहा कि पेंशनर हमारे बड़े भाई बहन है, जिन्होंने अपना पूरा जीवन विद्युत मंडल को दे दिया, जिनकी वजह से विद्युत कंपनियों का राजस्व 270 करोड़ रुपये से 1500 करोड़ रुपये प्रति माह हो गया। आज मध्यप्रदेश सरकार एवं विद्युत कंपनियों के प्रबंधन के पास सेवानिवृत्त कार्मिकों को पेंशन देने के लिए भी पैसे नहीं हैं।
संघ के हरेंद्र श्रीवास्तव, रमेश रजक, केएन लोखंडे, एसके शाक्य, जेके कोस्टा, एसके सिंह, रामसहाय राय, एसके मौर्य, राज तिवारी, ख्यालीराम, टी डेविड आदि ने सभी संगठनों से मिलकर विरोध प्रदर्शन करने की अपील की है।