Monday, December 23, 2024
Homeएमपीकिसानों और घरेलू उपभोक्ताओं को विद्युत वितरण कंपनी के 51वें ग्रिड से...

किसानों और घरेलू उपभोक्ताओं को विद्युत वितरण कंपनी के 51वें ग्रिड से आरंभ हुआ बिजली प्रदाय

शासन की विद्युत वितरण पुनरूद्धार योजना (RDSS) के तहक मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी क्षेत्र का 51वां 33/11केवी ग्रिड उच्च तकनीकी परीक्षण के बाद चार्ज कर दिया गया हैं।

झाबुआ जिले पारा के समीप रजला में गत दिवस 5 एमवीए क्षमता के इस ग्रिड से बिजली प्रदाय प्रारंभ किया गया। इससे कृषक एवं घरेलू दोनों ही श्रेणी के उपभोक्ताओं को बिजली मिलेगी।

कंपनी की प्रबंध निदेशक सुश्री रजनी सिंह ने बताया कि उक्त योजना के तहत अब तक 51 ग्रिडों से बिजली मिलने लगी हैं। सबसे ज्यादा ग्रिड इंदौर और उज्जैन जिले में 8-8 तैयार हुए हैं। लाइन, पोल, केपेसिटर बैंक, ग्रिडों के नवीनीकरण, ट्रांसफार्मर के कार्य भी तेजी से किए जा रहे हैं, ताकि शासन की इस महती योजना का लाभ समय पर उपभोक्ताओं को मिल सके।

संबंधित समाचार

ताजा खबर